हाफ मैराथन में जुटे कई बड़े सितारे, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह दक्षिण दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम व नई दिल्ली में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक इस ओर जाने से बचें.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
हाफ मैराथन में जुटे कई बड़े सितारे, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दिखाई हरी झंडी

राजधानी दिल्ली में शुरू हुआ हाफ मैराथन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज हाफ मैराथन (Half Marathon) का आयोजन किया जा रहा है. मैराथन में भाग लेने के लिए लोग जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम व जयसिंह रोड पर एकत्रित होंगे. हाफ मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) से शुरू हुई और दस किमी के दायरे में घूमकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर ही आकर खत्म होगी. यूनियन मिनिस्टर किरण रिजिजू (Union Minister Kiren Rijuju) ने आज सुबह मैराथन को हरी झंड़ी दिखाई.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह दक्षिण दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम व नई दिल्ली में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक इस ओर जाने से बचें.

यह भी पढ़ें: गांधी की हत्या से नेहरू को पहुंचा सीधा फायदा, सुब्रमण्यम स्वामी का बेबाक दावा

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार, एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में छह तरह की दौड़ का आयोजन करेगी. बताया जा रहा है कि 21.97 किमी की हाफ मैराथन महिला व पुरुष दौड़, 21.097 की हाफ मैराथन ओपन, 10 किमी की टाइम्ड, तीन किमी की चैंपियन विद डिसएबिलिटी, तीन किमी की सीनियर सिटीजंस रन और पांच किमी की ग्रेट दिल्ली रन आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि वह भीष्म पितामह मार्ग, रफी अहमद किदवई मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग, लोदी रोड, रेड क्रॉस रोड, मथुरा रोड, बीएस भारती मार्ग, अशोक रोड, राजपथ, सी-हैक्सागन इंडिया गेट, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, जनपथ, संसद मार्ग, विंडसर प्लेस, रफी मार्ग, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद रोड और पटेल चौक आदि मार्गों पर आने से बचें.

यह भी पढ़ें: हरियाणा- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: ऐसा चुनाव जो ना कभी देखा न कभी सुना, नेताओं की भीड़ में वोटर गायब

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मैराथन के चलते कई मार्गों पर ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा और कई रुट को डायवर्ट किया जाएगा. हालांकि इमरजेंसी वाहनों जैसे कि एम्बुलेंस को सभी मार्गों से गुजरने की अनुमति होगी. मैराथन के लिए पार्किंग सीमित है. पार्किंग पास के साथ लोग बारापूला पार्किंग, सुनेहरी पुल्लाह पार्किंग, दयाल सिंह कॉलेज पार्किंग, इंडिया हैबिटेट पार्किंग, स्कोप कांप्लेक्स के अंदर और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास गेट नंबर पांच के पास अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में आज से शुरू हुई हाफ मैराथन. 
  • हाफ मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई. 
  • केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने दिखाई हरी झंडी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

delhi delhi-police Airtel Half Marathon 2019 Jawaharlal Nehru Stadium
Advertisment
Advertisment
Advertisment