दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 2514 केस हैं, 128 केस कल के हैं. 857 लोग अब तक ठीक हुए हैं. 53 लोगों की अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. दिल्ली में रेट ऑफ ग्रोथ 5 फीसद है. शुरू में एक बार 20 फीसद से बढ़ना शुरू हुआ था. अब लगभग 13 दिन में दोगुने हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः चीन ने कोरोना जंग के बीच तेज की साइबर युद्ध की तैयारियां, अगले 5 साल में होगा सुपर पॉवर
प्लाज्मा थेरेपी पर उन्होंने कहा कि अब तक छह मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया गया है. शुक्रवार को दो लोगों को प्लाज्मा दिया गया. दो मरीजों को गुरुवार को दिया गया था जबकि दो मरीजों को चार दिन पहले दिया गया था. जिन मरीजों को 4 दिन पहले प्लाज्मा दिया गया वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जिनको यह थेरेपी दी गई थी उन सभी की हालत नाजुक था लेकिन इनमें काफी सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार ने रोके कर्मचारियों के भत्ते, DA पर जून 2021 तक लगाई रोक
उन्होंने कहा कि केंद्र ने रैपिड टेस्ट पर रोक लगाई है, जब दोबारा आदेश आएंगे तो इन्हें फिर शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 92 हॉटस्पॉट हैं. पूरी दिल्ली या कोई पूरा जिला हॉटस्पॉट नहीं है. बाबू जगजीवन राम अस्पताल के बारे में उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी में काफी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, ये अस्पताल भी उसी इलाके में है उसमें भी कुछ लोग पाए गए हैं.
Source : News State