कोरोना के हाहाकार के बीच दिल्ली से आई ये राहत भरी खबर  

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25, 986 नए मामले सामने आए हैं और 368 लोगों की मौत हुई है. इसी बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
death in corona

कोरोना के हाहाकार के बीच दिल्ली से आई ये राहत भरी खबर  ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronvirus) के हालात में कोई विशेष सुधार होता नहीं दिख रहा है. दिल्ली में बीते 24 घंटे के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके चिंता ताफी बढ़ी हुई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25, 986 नए मामले सामने आए हैं और 368 लोगों की मौत हुई है. इसी बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पहली बार दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने के संकेत दिए हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीन दिन से पॉजिटिविटी नीचे जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन की वजह से फुट फॉल कम हुआ जिससे टेस्ट कम हुए है. 

यह भी पढ़ेंः 14 दिन में इन 3 फेज से गुजर आप जीत सकते हैं कोरोना से जंग

इस बार की स्थिति अलग
सत्येन्द्र जैन ने कहा कि इस बार की स्थिति पिछली वेब से अलग है. पहले कोविड केअर सेंटर में बहुत लोग होते थे अब इस बार लोगो को ऑक्सीजन चाहिए होती है जिस वजह से कोविड केअर में कम लोग आ रहे हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की डिमांड बाहत बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एम्बुलेंस की दिक्कत नही है. 102 पर कॉल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी वैक्सीन की कमी है. कंपनियों की ओर से जैसे ही वैक्सीन की जानकारी दी जाएगी, टीकाकरण अभियान को और तेज किया जाएगा.  

अब दिल्ली में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 99, 752 हो गई है. बीते 24 घंटे में 20, 458 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इस समय दिल्ली में 53, 819 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 81, 829 सैंपल की कोरोना जांच की गई है, वहीं मृत्यु दर 1.39 % के आस-पास है. अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह लगातार 30 से 35 प्रतिशत के बीच बनी हुई है. बुधवार को भी पॉजिटिविटी रेट 31.76 % था.

यह भी पढे़ंः यूपी में बढ़ा लॉकडाउन का दायरा, अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक पाबंदी

कोरोना के इन आंकड़ों के क्या मायने
बता दें कि दिल्‍ली में सोमवार को कोरोना के नए मामले में कमी आई थी, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली थी. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 24,149 नए केस सामने आए थे और 381 मरीजों की मौत हुई थी. सोमवार को भी दिल्ली में 20,201 नए केस सामने आए थे और 380 मरीजों ने दम तोड़ा था. इसी तरह रविवार को भी दिल्ली में कोरोना के 22,913 नए मामले सामने आए थे और 350 मरीजों ने कोरोना के कहर से दम तोड़ दिया था.

HIGHLIGHTS

  • बुधवार को दिल्ली में सामने आए 25, 986 नए मामले
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में हुई 368 मौतें
  • सतेंद्र जैन ने कहा कि आने वाले समय में तेजी से कम होंगे मामले
covid-19 covaxin Covishield Coronavirus Vaccine coronavirus cases in Delhi coronavirus delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment