Advertisment

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कही ये बातें

दिल्लीवासियों पर कोरोना और प्रदूषण की दोनों की दोहरी मार पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना के 4998 मामले सामने आए है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Delhi Health Minister Satyendra Jain

सत्येंद्र जैन( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

दिल्लीवासियों पर कोरोना और प्रदूषण की दोनों की दोहरी मार पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना के 4998 मामले सामने आए है. इसी पर न्यूज नेशन से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खास बातचीत की और बढ़ते कोरोना संक्रमण सहित किसानों के आंदोलन पर महत्वपूर्ण बातें कही. 

सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिन मरीजों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने कहा कि  अभी 7.24% पॉजिटिविटी टी थी, जबकि 7 नवम्बर को 15.26% थी.  दिल्ली में पॉजिटिविटी आधे से भी कम पर आ गई है ये थोड़ा संतोषजनक है. इसका मतलब है कि दिल्ली में कोविड का प्रकोप कम हो रहा है. 

और पढ़ें: दिल्ली में 50 फीसदी स्टाफ अब घर से करेंगे काम, प्रस्ताव पर LG की मुहर

RTPCR की रिपोर्ट देरी से आने के चलते क्या आंकड़े कम हुए हैं?-

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि  RTPCR जिसका रिपोर्ट आ गई है सिर्फ उसको ही काउंट करते हैं, जिसकी पेंडिंग है उसे काउंट नहीं करते. ICMR ने और केंद्र सरकार ने कहा था RTPCR की कैपेसिटी बढा रहे हैं..  उसके हिसाब से टेस्ट हमने इकठ्ठे कर दिए हैं उतने अभी लैब्स कर नहीं पा रही हैं जितना उन्होंने कहा था.

ऑक्सिजन की कमी हो सकती है?

सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि  परसों थोड़ी दिक्कत हुई थी और उसको resolve कर दिया गया था क्योंकि ये लाइफ सेविंग है उसको किसी ने रोका नहीं है.. 2-3 घन्टे बाद restore हो गया था. मुझे नहीं लगता कि ऑक्सिजन को कोई रोकेगा.. पुलिस को भी नहीं रोकना चाहिये और आंदोलनकारी तो कोई रोक नहीं रहा. सिंघु बॉर्डर से गैस नहीं आती राजस्थान और यूपी से आती है..

दफ्तरों में 50% स्टाफ कम करने पर-

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्लास 1 ऑफिसर्स को सबको आना है और उससे नीचे के जो लोग हैं उनमें से 50% को आना है.. प्राइवेट ऑफीस को कहा गया है कि वो जितना कम कर सकते हैं करें. अभी उनसे request की गई है. ज़्यादातर बड़े बड़े ऑफिस ने वर्क फ्रॉम होम 31 दिसम्बर तक पहले ही किया हुआ है.

ये भी पढ़ें: CM अमरिंदर सिंह ने किसानों से की अपील, अमित शाह की मानें बात, ताकि...

किसान आंदोलन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर-

 उन्होंने कहा कि इसमे कोई कंडीशन थोड़ी लगनी चाहिए कि कब बात करेगी सरकार. बात तुरन्त करनी चाहिए. कंडीशन वाली बात थोड़ी है. हमारे देश के किसान हैं, हमारे अन्नदाता हैं. उनसे तुरन्त बात करनी चाहिए और जहां वो चाहें उन्हें बैठने देना चाहिये.

आंदोलन चलता रहा तो दिल्ली में किसी तरह की परेशानी होगी?

किसानों के आंदोलन पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि परेशानी तो किसानों की देखिये ना वो अपने घर से कई सौ किलोमीटर से आये हैं, उनकी परेशानी को देखिय उनको कितनी परेशानी है.को ई खुशी से नहीं आया है. अपनी आवाज़ को रखने के लिए. कोई न कोई तो आवाज़ रखेगा ना, लोकतंत्र है तो उनको शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज रखने का पूरा अधिकार है और वो जहां चाहें अपने अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

delhi coronavirus कोरोनावायरस कोविड-19 दिल्ली Satyendra Jain सत्येंद्र जैन Delhi Health Minister दिल्ली कोरोना मामले
Advertisment
Advertisment
Advertisment