दिल्ली (Delhi) के अनाज मंडी (Anaj Mandi) में तड़के सुबह स्कूल बैग बनाने और पैकेजिंग फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. 27 फायर टेंडर (Fire Brigade) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस हादसे में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का RML, हिंदू राव, LNJP अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये फैक्ट्री एक 6 मंजिला इमारत में चल रही थी. ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश खुराना मौके पर पहुंच गए हैं. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है.
राष्ट्रपति ने जताई संवेदना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने की दुखद खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरे पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाें हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय अधिकारी लोगों को बचाने और मदद मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Extremely sad to hear the tragic news about fire in Delhi’s Anaz Mandi. My thoughts and prayers are with affected families. Wishing an early recovery to those injured. The local authorities are doing their best to rescue people and provide help.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 8, 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की अनाज में लगी आग बेहद भीषण है. इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अधिकारी त्रासदी स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
The fire in Delhi’s Anaj Mandi on Rani Jhansi Road is extremely horrific. My thoughts are with those who lost their loved ones. Wishing the injured a quick recovery. Authorities are providing all possible assistance at the site of the tragedy.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2019
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा दुखद खबर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह बहुत दुखद खबर है. अधिकारी राहत कार्य में लगे हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
V v tragic news. Rescue operations going on. Firemen doing their best. Injured are being taken to hospitals. https://t.co/nWwoNB4u3Q
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 8, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली हादसे में मारे गए लोगों की प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. संबंधित अधिकारियों को जल्द राहत कार्य और हर संभव मदद को कहा गया है.
Union Home Minister Amit Shah on #delhifire incident: Have instructed concerned authorities to provide all possible assistance on urgent basis. pic.twitter.com/AvqWx9DRE2
— ANI (@ANI) December 8, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो