दिल्ली में पुलिस तक सुरक्षित नहीं : केजरीवाल

बीती रात विवेक विहार में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की हत्या अत्यंत दुखद है, जब पुलिस तक सुरक्षित नहीं है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली में पुलिस तक सुरक्षित नहीं : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की हत्या की निंदा करते हुए सोमवार को सवाल उठाया कि राष्ट्रीय राजधानी कहलाने वाले शहर में जब पुलिस तक सुरक्षित नहीं है, तब आम आदमी की सुरक्षा की जवाबदेही कौन लेगा. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "बीती रात विवेक विहार में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की हत्या अत्यंत दुखद है. जब पुलिस तक सुरक्षित नहीं है, तब दिल्लीवालों की सुरक्षा की जवाबदेही कौन लेगा? ईश्वर दिवंगत राजकुमार जी के परिजनों को दुख सहने की हिम्मत दे.

विवेक विहार इलाके में मृत पाए गए

पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में तैनात दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर राजकुमार शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके में मृत पाए गए. दिल्ली पुलिस का नियंत्रण केंद्र सरकार केअधीन है. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है, ताकि पुलिस पर नियंत्रण का अधिकार उसके पास आ जाए.

Source : IANS

arvind kejriwal delhi delhi-police Murder Vivek Vihar Delhi NCR sub-inspector
Advertisment
Advertisment
Advertisment