दिल्ली शराब केस, 10 समन और घंटों की पूछताछ...केजरीवाल मामले में पल-पल ऐसे बदला घटनाक्रम

Delhi Liquor Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद देश की सियासत में हलचल बढ़ गई है....

author-image
Mohit Sharma
New Update
CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कल यानी गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद में देश की सियासत काफी गरमा गई  है. ईडी की टीम गुरुवार शाम को दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 10वां समन देने पहुंची थी. इस दौरान ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी ली और उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया. करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री आवास से सीधा अपने मुख्यालय ले गई, जहां उनका मेडिकल चेकअप कराया गया. इसके बाद सीएम केजरीवाल को पूरी रात ईडी के लॉकअप में ही गुजारनी पड़ी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर शीर्ष अदालत आज सुनवाई कर सकती है. 

क्या है समन भेजने की टाइम लाइन-  

  • आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में केंज्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था.  
  • ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दूसरा समन 21 दिसंबर को भेजा था.
  • मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी की तरफ से तीसरा समन 3 जनवरी 2024 को भेजा.
  • ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चौथा समन 18 जनवरी 2024 को भेजा.
  • इसके बाद पांचवां समन 2 फरवरी 2024 को भेजा गया. 
  • मुख्यमंत्री पेश नहीं हुए तो ईडी ने केजरीवाल को 19 फरवरी 2024 को छठा समन भेजा. 
  • ईडी ने 26 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सातवां समन भेजा. 
  • सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से आठवां समन 4 मार्च को भेजा गया. 
  • ईडी ने 21 मार्च 2024 को अरविंद केजरीवाल को 9वां समन भेजा. इस पर भी अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. उन्होंने सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. 
  • इसके बाद ईडी ने 21 मार्च 2024 को 10वां समन सौंपा और पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया. 

कैसे हुई गिरफ्तारी-

  • गुरुवार शाम 7 बजे ईडी की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल को घर पहुंचती है.
  • ईडी लगभग 44 मिनट तक सीएम केजरीवाल से पूछताछ करती है.
  • रात 9 बजकर 05 मिनट पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर दिया. 
  • करीब 11 बजे ईडी अरविंद केजरीवाल को सीएम हाउस से अपने मुख्यालय ले गई. 
  • इसके बाद ईडी दफ्तर में अरविंद केजरीवाल का मेडिकल चेकअप किया गया. 

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal Delhi Liquor Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment