Delhi Liquor Case: अरविंद केजरीवाल को ED का चौथा समन, फिर पूछताछ को बुलाया

Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर समन भेजा है. ईडी ने सीएम केजरीवाल को अब 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
CM Arvind Kejriwal

Delhi Liquor Case( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर समन भेजा है. ईडी ने सीएम केजरीवाल को अब 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. यह अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा भेजा गया चौथा समन है. इससे पहले ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को तीन समन भेजे जा चुके हैं, लेकिन वह एक बार भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल को ईडी ने 3 जनवरी को तीसरा समन भेजा था. ईडी ने समन के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया था.

यह खबर भी पढ़ें- India-Maldives Trade: भारत की नाराजगी क्यों मोल नहीं ले सकता मालदीव? ये है सबसे बड़ा कारण

अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को गैर कानूनी बताया

जबकि इससे पहले ईडी ने शराब नीति मामले में 21 दिसंबर को दूसरा समन भेजकर सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन इस दौरान सीएम केजरीवाल पहले से तय विपश्यना कार्यक्रम के लिए रवाना हो चुके थे. वह विपश्यना ध्यान केंद्र में 30 दिसंबर तक मौजूद रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ करना चाहता है. अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से पहले ही तीन समन मिल चुके हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को गैर कानूनी बताया है. सीएम केजरीवाल का कहना है कि जांच एजेंसी का दृष्टिकोण कानून, समानता और न्याय की मांग पर खरा नहीं उतरता. 

यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya: राम मंदिर उद्घाटन में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, अब इन दलों ने भी किया इनकार!

क्या है दिल्ली शराब केस

दरअसल, दिल्ली शराब केस 2021-22 की आबकारी नीति से जुड़ा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू करने संबंध में सीपीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद इस नीति के कैंसिल कर दिया गया था. 

Source : News Nation Bureau

Delhi Liquor Policy delhi liquor policy news delhi liquor policy controversy delhi liquor policy controversy news Delhi Liquor Case Liquor policy of delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment