प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक ताजा आरोप पत्र दायर किया, जिसमें भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता को आरोपी बनाया गया है. गौरतलब है कि, के कविता ने जमानत की मांग की थी, जिसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI दोनों को नोटिस जारी किया था. मालूम हो कि, दिल्ली हाई कोर्ट में 24 मई को के कविता की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि, इस मामले में ईडी द्वारा यह छठा पूरक आरोप पत्र है, जिसमें उसने अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी के सहयोगी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी, जबकि संजय सिंह को कुछ समय पहले नियमित जमानत दी गई थी.
बता दें कि, अदालत सातवें आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के मुद्दे पर जांच एजेंसी की दलीलें 13 मई को सुनेगी.
Source : News Nation Bureau