सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि, कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा. बता दें कि, केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी पीठ से अनुरोध किया था कि, सीएम केजरीवाल को 4 जून को वोटों की गिनती के एक दिन बाद 5 जून तक दी जाए, जिसे पीठ ने अस्वीकार कर दिया.
बता दें कि, दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का कहना है, "सिर्फ अरविंद केजरीवाल को ही अंतरिम जमानत नहीं मिली है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सच्चाई की जीत हुई है, यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है... सुप्रीम कोर्ट ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. लोकतंत्र की रक्षा..."
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi says, "It is not just Arvind Kejriwal who has got interim bail but by Supreme Court's this decision truth has triumphed, this is a win of the Democracy & Constitution...The SC has played a major role in protecting Democracy..." pic.twitter.com/8DCtsy48ry
— ANI (@ANI) May 10, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत पर केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील शादान फरासत ने कहा कि, "उनके चुनाव प्रचार पर कोई प्रतिबंध नहीं है. हम आज ही उनकी रिहाई की कोशिश करेंगे."
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal gets interim bail till June 1
Supreme Court lawyer Shadan Farasat representing Kejriwal says, "There is no restriction on his election campaigning. We will try for his release today itself." pic.twitter.com/k7miOKKo7V
— ANI (@ANI) May 10, 2024
वहीं इस मामले में शिवसेना नेता संजय निपुरम का कहना है, "जेल या जमानत के बजाय पहले उन्हें सीएम पद से हटाया जाना चाहिए। एक आरोपी जेल से सरकार कैसे चला सकता है?"
#WATCH | Mumbai | Interim bail to Arvind Kejriwal till June 1, Shiv Sena leader Sanjay Nipuram says, "Instead of jail or bail, first he should be removed from the CM post. How can an accused run the government from jail?" pic.twitter.com/Qc7WL3EhMx
— ANI (@ANI) May 10, 2024
दूसरी ओर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है, ''हम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करते हैं...हमें उम्मीद है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उचित न्याय मिलेगा.''
#WATCH | On interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, Congress leader Pawan Khera says, "We welcome the intervention by the Supreme Court in granting interim bail to Arvind Kejriwal...We hope that the former chief minister of Jharkhand Hemant Soren also gets due justice." pic.twitter.com/o62o3j9CyT
— ANI (@ANI) May 10, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का कहना है, ''मैं कहना चाहता हूं कि देश में भ्रष्टाचार का नया अध्याय लिखा जा रहा है. वे भ्रष्टाचार हटाने के नाम पर आए थे और खुद ही उसमें डूब गए...''
#WATCH | On interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "I want to say that a new chapter of corruption is being written in the country. They came in the name of removing corruption and themselves got drowned in it..." pic.twitter.com/NHAXqfajsE
— ANI (@ANI) May 10, 2024
Source : News Nation Bureau