/newsnation/media/media_files/2025/05/25/zMqWLk2TzbHGd3jHvS6d.jpg)
दिल्ली के शाहदरा में ई-चार्जिंग स्टेशन में लगी भीषण आग Photograph: (IANS)
Delhi Fire: दिल्ली में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला. जहां एक ई-चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लग गई. जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. हादसा शाहदरा इलाके में हुआ. जहां मोती राम रोड पर स्थित एक ई-चार्जिंग स्टेशन में रविवार सुबह अचनाक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जिन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक दो लोगों की जान जा चुकी थी. जबकि चार लोग आग की चपेट में आकर बूरी तरह से झुलस गए.
जिंदा जल गए दो लोग
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार (25 मई) सुबह एक ई-चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लग गई. हादसा करीब पौने सात बजे शाहदरा के मोती राम रोड के पास हुआ. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जबतक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक आग ने पूरे ई-चार्जिंग स्टेशन को अपने आगोश में ले लिया. जिससे चार्जिंग के लिए आईं कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं.
Delhi: Two people died in the Shahdara district's Moti Ram Road area after a fire broke out at an e-rickshaw charging station. The MS Park police station crime team and FSL team reached the spot for investigation. pic.twitter.com/aM71sj3owU
— IANS (@ians_india) May 25, 2025
दमकल की पांच गाड़ियों ने सुबह साढ़े आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, घटनास्थल से दो जले हुए शव बरामद किए गए हैं, जबकि चार लोगों को घायल हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 400 वर्ग गज के एक प्लॉट में टिन शेड के नीचे ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे.
कुछ दिन पहले ई-रिक्शा में लगी थी आग
बता दें कि कुछ दिन पहले ही शाहदरा इलाके में एक ई-रिक्शा में भी आग लग गई थी. जहां एक शख्स ने अपने ई-रिक्शा को चार्ज करने के लिए लगाया था. इस दौरान अचानक से ई-रिक्शा में आग लग गई. आग लगते ही घर में धुआं भर गया. जिससे घर में मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया. इस घटना में एक युवक झुलस गया. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया.
ये भी पढ़ें: Assembly by-election: चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव का एलान, 5 सीटों पर 19 जून को मतदान, इस दिन आएंगे नतीजे
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं के पराक्रम से ऊंचा हुआ हर भारतीय का सिर', मन की बात रेडियो कार्यक्रम में बोले PM मोदी