दिल्ली की 5 सीटों पर 28 फरवरी को हुए नगर निगम उपचुनाव में आप ने बाजी मार ली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 5 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. दिल्ली में 5 सीटों पर हुए नगर निगम के उपचुनाव में बीजेपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आप की इस शानदार जीत पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की इस जीत पर कहा, ''अभी फिलहाल जनता ने निगम की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में आप को 4 ओर बीजेपी को 0 सीट दी है. इसके लिए दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई. ये नतीजे दिखाते हैं कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार के काम पर मुहर लगाई है. दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के काम से बहुत खुश है. हमें 2015 विधानसभा चुनाव में 67 और 2020 विधानसभा चुनाव में 62 सीटें जीती थीं और आज हमने 5 में से 4 सीटें जीती हैं. जनता ने बता दिया है कि वे हमारे काम से खुश हैं.''
केजरीवाल ने आगे कहा, ''बीजेपी के 15 साल के नगर निगम के काम से जनता नाराज है. नगर निगम में इतना भ्रष्टाचार है की जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. बीजेपी ने 13 हजार देने के जो होर्डिंग्स लगाए थे, वह जनता को पसंद नहीं आया. बीजेपी 24 घंटे पैसा-पैसा करती है, जनता को ये सब पसंद नहीं आ रहा. इनके पास तनख्वाह देने के लिए भी पैसे नहीं होते हैं. मैं मुख्यमंत्री हूं, मुझे केंद्र सरकार पैसे नहीं देती है, ऐसे में मैं अपने कर्मचारियों को पैसे न दूं तो उससे अच्छा है कि ये सब छोड़ दूं. देश में जनता से सवाल किए जाएं तो वे बताएंगे कि केजरीवाल ने सड़कें बनवाईं, स्कूल ठीक किए और जब यही सवाल बीजेपी के लिए पूछे जाएं तो उनका एक काम भी नहीं गिनाया जा सकता. बीजेपी ने सिर्फ चोरी की है और भ्रष्टाचार किया है.''
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी हिंसा की राजनीति करती है. मनीष सिसोदिया के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई, जल बोर्ड के दफ्तर को तोड़ दिया गया. जनता इन सभी का जवाब वोट दबा कर देती है. आज हमारे 4 लोग जीते हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं. दिल्ली की जनता ने हम पर जो भरोसा किया है, उसे टूटने मत देना और ईमानदारी से काम करना. मैं इंतजार कर रहा हूं, MCD में भी हमारी सरकार बनेगी. दिल्ली में बस अब सफाई रह गई है, MCD में जीतकर हम दिल्ली को चमका देंगे.''
Source : News Nation Bureau