Advertisment

Delhi MCD Election: BJP ने जारी की 232 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें पूरी List

Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (MCD Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने 232 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
BJP

Delhi MCD Election( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (MCD Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने 232 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए 14 नवंबर को उम्मीदवारों के नामांकन का अंतिम दिन है, ऐसे में बीजेपी जल्द ही बाकी बचे अपने 18 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी. 

दिल्ली भाजपा की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, वार्ड नंबर 1 नरेला (M) से केशरानी खत्री, वार्ड नंबर 2 बांकनेर से विनोद भारद्वाज, वार्ड नंबर 3 होलंबी कलां (W) से अर्चना, वार्ड 4 अलीपुर से योगेश राणा, वार्ड नंबर 5 बख्तावरपुर से जनता देवी, वार्ड नंबर 6 बुराड़ी से अनिल त्यागी, वार्ड नंबर 7 कादीपुर से उर्मिला, वार्ड नंबर 8 मुकुंदपुर से गुलाब सिंह राठौर, वार्ड नंबर 9 संत नगर से रेखा रावत, वार्ड नंबर 10 झडोदा से ब्रिजेश राय को उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं, वार्ड नंबर 11 तिमारपुर से अमर लता सांगवान, वार्ड नंबर 12 मलका गंज से रेखा अमरनाथ जाटव, वार्ड नंबर 13 मुखर्जी नगर से सरदार राजा इकबाल सिंह, वार्ड नंबर 14 धीरपुर से नीलम बुधिराजा, वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर से अनुभव धीर को मैदान में उतारा गया है. आपको बता दें कि इससे पहले 11 नवंबर को AAP ने भी अपने 134 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.

Source : News Nation Bureau

BJP delhi mcd election MCD Election MCD Election 2022 Delhi MCD Election 2022 MCD Election Result 2022
Advertisment
Advertisment