Advertisment

दिल्ली MCD में आज मेयर चुनाव, जानें किन उम्मीदवारों पर लगा है दांव

दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद अब मेयर पद कके चुनाव को लेकर प्रक्रिया आरंभ होने वाली है. आज यानि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दिल्ली एमसीडी में मेयर पद के लिए चुनाव होना है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
दिल्ली मेयर चुनाव

दिल्ली मेयर चुनाव( Photo Credit : social media)

Advertisment

दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के बाद अब मेयर के चुनाव को लेकर प्रक्रिया आरंभ होने वाली है. आज यानि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दिल्ली एमसीडी में मेयर पद के लिए चुनाव होना है. इस दौरान डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी चुने जाने वाले हैं. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में सदन के नेता के रूप में मुकेश गोयल को चुना है. वहीं मेयर पद को लेकर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल के बीच टकराहट देखने को मिली है. इस बार विवाद का कारण मेयर पद के चुनाव से एक दिन पहले पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति तय करना है. एलजी की ओर से भाजपा की पार्षद सत्या शर्मा को पीठसीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, आप की ओर से मुकेश गोयल के नाम का प्रस्ताव दिया गया है. 

चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी 

एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर के साथ स्थायी समिति के लिए छह सदस्यों का चुनाव आज सिविक सेंटर में होना है. अब तक एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस दौरान सबसे पहले एमसीडी चुनाव में जीते सभी पार्षद गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसके बाद बैलेट पेपर के जरिए एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. बैलेट वोटिंग सुबह 11 बजे से आरंभ हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें: आतंक पर वार, सरकार ने लश्कर के प्रॉक्सी संगठन TRF को किया बैन

कौन-कौन मेयर पद के लिए दावेदार

आप की ओर से मेयर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड के पार्षद शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. आम आदमी पार्टी की ओर से चितरंजन पार्क वार्ड आशु ठाकुर को बैकअप उम्मीदवार के तौर पर रखा गया है. दूसरी तरफ भाजपा की ओर से वरिष्ठ नेता और शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. डिप्टी मेयर के पद के लिए आप की ओर से आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार को चुना गया है. वहीं भाजपा ने कमल बागरी को उम्मीदवार बनाया गया है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों में 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से करावल नगर वार्ड से आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी को चुना गया है. वहीं, भाजपा की ओर से कमलजीत शेहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा को उतारा गया है.

 

HIGHLIGHTS

  • डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी चुने जाने वाले हैं
  • बैलेट वोटिंग सुबह 11 बजे से आरंभ हो जाएगी
  • MCD मेयर चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी
delhi mayor election delhi mayor news MCD mayor election mcd mayor selection process mcd mayor election news today mcd mayor
Advertisment
Advertisment
Advertisment