गाजियाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें एक मां-बेटे की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना शनिवार रात दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की है. जहां गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटर को जोरदार टक्कर दे मारी, जिसपर सवार मां-बेटे बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई. पूरे हादसे का सीसीवीटी फुटेज भी सामने आया है, जहां एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार गलत साइड से आते देखा जा सकता है...
कब-कैसे-क्या हुआ?
मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात, गाजियाबाद स्थित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की है. एक सीसीवीटी कैमरे में कैद फुटेज में सड़क पर गलत दिशा में तेज रफ्तार से आती ऑल्टो कार को देखा जा सकता है, जो सीधा एक स्कूटर से जाकर टकरा जाता है. ये टक्कर इस कदर भयानक थी कि, स्कूटर पर सवार मां-बेटे कई मीटर तक हवा में उछल जाते हैं और सड़क पर दूर जा गिरते हैं.
पुलिस ने मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, ये भयानक हादसा शनिवार रात करीब 8 बजे पेश आया.. पीड़ित बुरी तरह जख्मी हो गए, फौरन उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
मामले की जांच जारी है
मामले में मृतकों की पहचान 20 साल के यश गौतम और उसकी 40 साल की मां मंजू देवी के तौर पर हुई है. दोनों दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर के रहने वाले थे. कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है. मालूम हो कि, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. लिहाजा हादसे का जिम्मेदार कौन है, इसकी तलाश जारी है.
Source : News Nation Bureau