Advertisment

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी के कारण द्वारका-नोएडा-वैशाली रूट पर सेवाएं बाधित

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रूट पर तकनीकी खराबी आने के कारण सेवाएं बाधित हो गई हैं। द्वारका-नोएडा-वैशाली मेट्रो रूट पर करीब पिछले दो घंटे से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी के कारण द्वारका-नोएडा-वैशाली रूट पर सेवाएं बाधित
Advertisment

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रूट पर तकनीकी खराबी आने के कारण सेवाएं बाधित हो गई हैं। द्वारका-नोएडा-वैशाली मेट्रो रूट पर करीब पिछले दो घंटे से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डीएमआरसी ने बताया कि दोपहर 2 बजे के करीब खराबी का पता चला जो करोलबाग और आर के पुरम सेक्शन में ओवर हेड वायर में तकनीकी खराबी आ गई है जिसके कारण मेट्रो सेवा बाधित हो रही है।

डीएमआरसी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल, 50 किलोमीचर लंबी लाइन में तीन लूप में सेवाओं को मैनेज किया जा रहा है। जिसमें बाराखंभा रोड से नोएडा/वैशाली, कीर्ती नगर से द्वारका सेक्टर-21 और कीर्ती नगर से बाराखंभा रोड पर सिंगल लाइन से मेट्रो चलाई जा रही है।

अधिकारी का कहना है कि सेवाओं को जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

इस लाइन पर पहले भी कई बार तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो सेवा बाधित हुई है।

और पढ़ें: पेपर लीक: कांग्रेस ने की जांच की मांग, कहा-बर्खास्त हों शिक्षा मंत्री

Source : News Nation Bureau

dmrc Blue Line Delhi Metro Blue Line snag Blue Line snag
Advertisment
Advertisment
Advertisment