Delhi Metro Timing: जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और अंतिम दिन है. इसके साथ ही दिल्ली में लगी सभी प्रतिबंध खत्म हो जाएंगे. उसके बाद दिल्ली में एक बार फिर से लोग अपने हिसाब से कहीं भी आना जाना कर सकेंगे. लोगों को इंतजार है कि जी-20 के बाद यानी सोमवार से दिल्ली मेट्रो किस समय शुरू होगी और कौन-कौन से मेट्रो स्टेशनों बंद रहेंगे. क्योंकि जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में परिवर्तन किया गया है. बता दें कि जी-20 सम्मेलन के खत्म होने के बाद यानी कल से मेट्रो की सेवाएं पूरी तरह से चालू हो जाएंगी. सोमवार से दिल्ली मेट्रो के सभी कारिडोर पर सुबह करीब छह बजे से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. साथ ही मेट्रो अपने पूर्व निर्धारित फ्रिक्वेंसी पर उपलब्ध होगी. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: G20 समिट के आखिरी दिन पीएम मोदी बोले- समय के साथ बदलाव जरूरी, UNSC में स्थाई सदस्य बढ़ाने पर विचार हों
तीन दिनों के लिए बदला गया था दिल्ली मेट्रो का समय
बता दें कि राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते तीन दिनों के लिए कई पाबंदियां लगाई गई थी. जिसमें कई रूट को बंद किया गया था और कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया था. इसके अलावा जी-20 का असर दिल्ली मेट्रो की सेवाओं पर भी देखने को मिला. सुरक्षा व्यवस्था सख्त इंतजामों के चलते नई दिल्ली इलाके में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है, लेकिन नई दिल्ली इलाके में भी मेट्रो के परिचालन पर कोई रोक नहीं है. सभी स्टेशन भी खुले हुए हैं.
सुबह 4 बजे से किया गया था मेट्रो का परिचालन
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो के सभी कोरिडोर पर आठ सितंबर से सुबह चार बजे से मेट्रो का परिचालन हो रहा है. सुबह चार से सुबह छह बजे के बीच सभी कारिडोर पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें उपलब्ध रहीं. सुबह छह बजे के बाद नियमित फ्रिक्वेंसी पर मेट्रो सेवा चालू रही.
ये भी पढ़ें: G20 Summit: जो बाइडेन भारत की तारीफ में बोल गए बड़ी बात, यह वीडियो किया शेयर
सरकारी और निजी दफ्तरों में रहा अवकाश
जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली में तीन दिनों के लिए मेट्रो सेवाएं सुबह चार बजे शुरू की गई. इसके साथ ही राजधानी के सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में अवकाश घोषित किया गया था. जिसके चलते मेट्रो में यात्रियों की संख्या काफी कम रही. इस दौरान यात्रियों की संख्या करीब एक तिहाई कमी दर्ज की गई. लेकिन कल से मेट्रो में एक बार फिर से भीड़ देखने को मिलेगी.
HIGHLIGHTS
- जी-20 शिखर सम्मेलन का आज आखिरी दिन
- कल से अपने समय से चलेगी दिल्ली मेट्रो
- दिल्ली में लगी सभी प्रतिबंध भी हो जाएंगे खत्म
Source : News Nation Bureau