Delhi Metro तीन चरणों में बहाल होगी, निषिद्ध क्षेत्र में स्टेशन रहेंगे बंद

दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में बहाल होगी, लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों में पड़ने वाले स्टेशन बंद रहेंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Metro

कोरोना गाइडलाइंस के साथ तीन चरणों में बहाल होगी दिल्ली मेट्रो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में बहाल होगी, लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों (Containment Zone) में पड़ने वाले स्टेशन बंद रहेंगे. यह जानकारी डीएमआरसी ने दी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में चरणबद्ध तरीके से बहाल होगी. दिल्ली के समयपुर बादली को गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो सबसे पहले सात सितम्बर को चालू होगी.

यह भी पढ़ेंः हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो शुरू करने को लेकर जारी किया SOP, जानें कैसे करना होगा सफर

यह रहेगा समय
बयान में बताया गया है कि ट्रेनें सुबह में सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी. नौ सितंबर को ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सेवा बहाल होगी. 10 सितंबर को रेड लाइन, ग्रीन लाइन, वायलेट लाइन पर सेवा शुरू होगी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देशभर में मेट्रो ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल होंगी, महाराष्ट्र को छोड़कर और यात्रियों को कोविड-19 के खिलाफ सभी ऐहतियात बरतने होंगे. डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी जिन स्टेशनों पर यात्री सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करते हुए पाए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः बंगाल चुनाव : डेरेक ने 'फेसबुक-भाजपा साठगांठ' पर जकरबर्ग से की शिकायत

कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूरी
मेट्रो यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यात्री सरकार द्वारा जारी सामाजिक दूरी और अन्य नियमों और का पालन करें. इस संबंध में एनएमआरसी अपने सभी स्टेशनों और अंदर पर आवश्यक तैयारी कर रहा है. यह सुनिश्चित करवाया जाएगा कि एक्वा लाइन के सभी यात्री निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करें. ट्रेन के अंदर का तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियस की सीमा में रखा जाएगा. सभी स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेंगी. ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई और स्वच्छता, स्टेशन क्षेत्रों और ट्रेनों की गहन सफाई होगी. यात्रियों के संपर्क क्षेत्र, जैसे कि कॉल बटन ऑफ लिफ्ट्स, एएफसी गेट्स, हैंडल बेल्ट्स ऑफ स्टेशनों पर एस्केलेटर और सीढ़ी, पीओएस मशीन आदि नियमित रूप से साफ किए जाएंगे.

covid-19 corona-virus कोरोना Delhi Metro दिल्ली मेट्रो Corona Guidelines कोरोना गाइडलाइंस containment zone
Advertisment
Advertisment
Advertisment