दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शेल्टर होम में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित है.
यह भी पढ़ेंः आरजेडी को बड़ा झटका, तेजस्वी समेत सभी विधायकों को नहीं मिली गोपालगंज जाने की अनुमति
जानकारी के मुताबिक, मजदूर पिछले कुछ दिनों से शेल्टर होम में रह रहा था. इस साल की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे बेघर और प्रवासी कामगारों के लिए एक शेल्टर होम में तब्दील करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ेंः मौलाना साद-तब्लीगी मरकज पर अब सीबीआई भी कस सकती है शिकंजा
पिछले दो महीनों के दौरान, कुछ एनजीओ की ओर से शेल्टर होम में रह रहे लोगों को योग कराते देखा गया था. उनके मनोरंजन के लिए एक जादूगर को भी बुलाया गया था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिकों और बेघरों की जिंदगी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
Source : News Nation Bureau