Advertisment

Delhi Murder: टोपी को लेकर झगड़े में नाबालिगों ने किशोर की गोली मारकर की हत्या, आरोपी की मां ने पकड़ाई बंदूक

Delhi Murder: शाहदरा में मामूली विवाद के बाद तीन नाबालिगों ने कथित तौर पर 19 वर्षीय युक की गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित की पहचान सूफियान के रूप में हुई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
shot with gun

shot with gun

Advertisment

दिल्ली के शाहदरा में शनिवार को मामूली विवाद के बाद तीन नाबालिगों ने कथित तौर पर 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार को कैलाश नगर इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान सूफियान के रूप में हुई है. उसकी और आरोपी के बीच टोपी को   लेकर बहस हो गई. एक अफसरा ने बताया कि पीड़ित ने कथित तौर पर दो नाबालिग लड़कों को थप्पड़ मारा, जिससे गुस्साए दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची. गांधी नगर पुलिस स्टेशन में शनिवार को गोलीबारी की सूचना देने वाली एक पीसीआर कॉल आई. कॉल आने के तुरंत बाद टीमें मौके पर रवाना हो गईं. सुफियान को गंभीर चोटें आई थीं. उन्हें जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. तीन किशारों को दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया है. पुलिस एक अन्य संदिग्ध और एक आरोपी की मां की तलाश कर रही है. उसने  कथित तौर पर अपने नाबालिग बेटे को पिस्तौल मुहैया कराई थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें अपराध में इस्तेमाल किया जाने वाला एक स्कूटर और एक देशी पिस्तौल बरामद की है.

तीन दिन में दो फायरिंग

दिवाली के दिन शाहदरा में एक 40 वर्षीय शख्स की उसके 17 वर्षीय दूर के रिश्तेदार ने कर्ज न  चुकाने की पुरानी दुश्मनी के कारण गोली मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को हिरासत में लिया. वह इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता निकला.

इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. इसमें सत्तारूढ़ आम आदमी  पार्टी ने राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में असमर्थता के लिए उपराज्यपाल को दोषी ठहराया. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, एक और मामले में शाहदरा इलाके में जश्न मना रहे एक परिवार पर बेरहमी से हमला किया गया. हथियारबंद अपराधियों ने सरेआम एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. दिन के उजाले में ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात बेहतर नही हैं. 

newsnation Delhi Murder Delhi Murder Case news delhi murder latest news Delhi Murder letest news Newsnationlatestnews
Advertisment
Advertisment