नए साल के साथ देश की राजधानी में कोहरे की चादर बिछ गई है। इसकी वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ है। पूरी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक घट गई है।
इसी वजह से रविवार को 350 से ज्यादा विमानों की उड़ान प्रभावित हुई है। वहीं कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं। दूसरी तरफ नए साल पर मंदिरों में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को करीब 270 उड़ानों में देरी हुई है, वहीं 50 विमानों का मार्ग बदला गया है। करीब 35 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी तरह की एक्टिविटी रोक दी गई है, क्योंकि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे आ गई है।
रविवार को सुबह साढ़े सात बजे से ग्यारह बजे तक कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सका। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों के उड़ान भरने के लिए 125 मीटर विजिबिलिटी की जरूरत होती है।
बता दें कि हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी में भी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिसकी मदद से 25-50 मीटर तक विजिबिलिटी में भी विमान उतर सकते हैं।
और पढ़ें: पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को किया ढेर, 16 मामलों में था वांटेड
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 50 विमानों को पास के हवाई अड्डों पर भेजा गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल की कोहरे की यह सबसे खराब स्थिति है।
वहीं दूसरी तरफ देशभर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। वाराणसी में खास गंगा आरती हुई।
इलाहाबाद में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
वैष्णो देवी मंदिर में लोग घंटों तक लाइन में लगे रहे।
मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में महादेव की भस्म आरती हुई।
और पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर एटीएस ने सिमी के पूर्व सदस्य को पकड़ा, पूछताछ जारी
Source : News Nation Bureau