ट्रेन के रिजर्वेशन से करें तौबा! अब इस एक्सप्रेस वे की बदौलत जनता को मिलने जा रही बड़ी राहत

एनएचएआई के अनुसार, पूरे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है, दिल्‍ली से वड़ोदरा तक (845 किमी.) तक करीब पूरा हो चुका है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
expressway

Delhi Mumbai Expressway

Advertisment

दिल्ली से अब दूर के सफर के लिए जल्द जनता को बड़े एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने वाला है. लोगों को  ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. हम बात कर रहे हैं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की. 845 किलोमीटर लंबा सेक्शन अगले माह तैयार हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के तैयार हो जाने के बाद अब ट्रेन रिजवेशन के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. वाहन चालकों के आवागमन के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण चल  रहा है. यह एक्सप्रेस वे 1,386 किलोमीटर लंबा है. यह सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होने वाला है. इसे कुल नौ फेज में तैयार किया गया है. एनएचएआई के अनुसार, पूरे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 

दिवाली तक यह एक्‍सप्रेसवे करीब-करीब तैयार हो जाएगा

दिल्ली से हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और गुजरात की ओर से जाने वालों को दिवाली तक एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलेगा. दिल्‍ली से वड़ोदरा तक (845 किमी.) का काम लगभग पूरा हो चुका है. थोड़ा बहुत काम होना अभी बचा है. यह अगले माह तक पूरा हो जाएगा. हालांकि इसका काम अगस्त तक पूरा होना था. मगर तकनीकी वजहों से पूरा नहीं हो सका है. अब इसे अगले माह यानी अक्तूबर में पूरा होना है. इस तरह से दिवाली तक यह एक्‍सप्रेसवे करीब-करीब तैयार हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP-कांग्रेस के बीच नहीं बनी बात, केजरीवाल की पार्टी ने 20 उम्मीदवार उतारे

आपको बता दें कि दिल्‍ली से दौसा सवाई माधोपुर 293 किमी. सेक्शन है. यह आम जनता के लिए खोला जा चुका है. वहीं, झलावर-रत्‍लाम-एमपी/ गुजरात बॉर्डर 245 किमी. एक्‍सप्रेसवे पर पहले से वाहन चल रहे हैं. इसके साथ  सवाई माधोपर से झलावर से 159 किमी.और एमपी/गुजरात बॉर्डर से वड़ोदरा 148 किमी. दोनों फेज अगले माह तक तैयार होने वाले हैं.  

यहां के लोगों को होगी राहत 

दिल्‍ली मुंबई एक्सप्रेसवे सबसे पहले हरियाणा के निवासियों को राहत देने वाला है. सोहना से आरंभ होकर राजस्थान, मध्‍य प्रदेश से होकर महाराष्‍ट्र तक यह जाएगा. इससे जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्‍तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्‍जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरों की कनेक्टीविटी आसान हो जाएगी.  

करीब 9 घंटे में पहुंच सकेंगे

अभी दिल्‍ली से वडोदरा तक सड़क की दूरी करीब 1300 किमी. है. इस एक्‍सप्रेसवे के तैयार होने पर ये दूरी 900 किमी.के आसपास हो जाएगी. इस तरह से करीब 400 किमी. दूरी कम होगी. ट्रेन से सफर करने वालों के लिए भी यह दूरी काम हो जाएगी. यह 1100 किमी. है. 14 घंटे से का समय लग जाता है. एक्‍सप्रेसवे शुरू होने पर ट्रेन की तुलना में आप करीब 9 घंटे में पहुंच सकेंगे. 

newsnation Delhi-Mumbai Expressway Delhi-Mumbai Expressway Inauguration
Advertisment
Advertisment
Advertisment