Delhi Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हुई निर्मम हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि लड़की साहिल की गुंडागर्दी से बहुत ज्यादा परेशान थी इसलिए उसने अपने सहेली के भाई अजय से भी मदद मांगी थी. यही नहीं दिल्ली पुलिस के हाथ साहिल का एक ऑडियो मैसेज भी लगा है, जो उसके घटना से पहले लड़की को भेजा था. हालांकि ऑडियो मैसेज में साहिल ने लड़की से क्या कहा था, पुलिस अभी यह बताने से इनकार कर रही है, लेकिन जल्दी ही चीजें सामने आ जाएंगी.
साहिल से पीछा छुड़ाना चाहती थी लड़की
पुलिस जांच में सामने आया है कि साहिल के और भी कई लड़कियों से संबंध थी. इस बात का खुलासा साहिल के इंस्टाग्राम चैटिंग से हुआ है. बाताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की को मालूम हो गया था कि साहिल उसको चीट कर रहा है और उसके कई और लड़कियों से भी रिश्ते हैं. माना जा रहा है इन्हीं सब वजहों से लड़की साहिल के नापसंद करने लगी थी और उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी. लेकिन साहिल को यह बाद बर्दाश्त नहीं थी और वह जबरन लड़की के साथ संबंध रखना चाहता था. इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा रहा था और घटना के दिन भी दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
इस एंगल पर भी जांच कर रही पुलिस
वहीं, पुलिस को लड़की के हाथ पर एक टैटू मिला है, जिससे परवीन का नाम लिखा है. बताया जा रहा है कि परवीन लड़की की पूर्व ब्वायफ्रेंड था. हालांकि दोनों के बीच ब्रेकअप हो चुका था, लेकिन साहिल की करतूत पता चलने के बाद लड़की और परवीन में फिर से बातचीत होने लगी थी. इस बात की भनक साहिल को भी लग गई थी, जिसको लेकर वह लड़की से काफी खफा था.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 28 मई की रात करीब 8 बजे दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में आरोपी साहिल (20) ने एक 16 साल की लड़की की चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. आरोपी लड़की पर एक के बाद एक चाकू से ताबड़तोड़ वार करता गया. जब इतने पर भी उसको संतुष्टि नहीं हुई तो आरोपी ने पास ही पड़ा भारी पत्थर उठाकर लड़की के सिर पर पटक दिया और उसके ऐसा कई बार किया. जिससे साफ होता है कि आरोपी इत्मिनान करना चाहता था कि लड़की की मौत हो चुकी है. वहीं, इस इस दौरान घटना स्थल पर खड़े लोगों की भीड़ में से किसी ने लड़की को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई और आरोपी खुलेआम वारदात को अंजाम देता रहा. घटना का वीडियो सीसीटीटी में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
घटना को अंजाम देने के बाद बुआ के घर छिपा आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल यूपी स्थित बुलंदशहर में अपनी बुआ के घर भाग गया. लेकिन घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के परिजनों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी लगातार अपने परिजनों को कॉल कर रहा था. इस पर पुलिस ने नंबर के आधार पर साहिल को लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने फिलहाल आरोपी को पुलिस को रिमांड में भेज दिया है.
Source : News Nation Bureau