/newsnation/media/media_files/2025/01/09/w30AOVyF7HcmwlHDE6rl.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में लागू किया गया ग्रैप-3 Photograph: (Social Media)
Delhi NCR AQI: ठंड और कोहरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब होने लगा है. जिसके चलते एनसीआर में एक बार फिर से ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण-रोधी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत चरण III प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की.
आयोग ने कहा कि जीआरएपी उपायों को लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, वह स्टेज -3 प्रतिबंधों को लागू कर रहा है. क्योंकि "दिल्ली का एक्यूआई बुधवार (8 जनवरी) को 297 दर्ज किया गया था, जो शांत हवाओं और कोहरे के चलते गुरुवार दोपहर 12 बजे 357 पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला मामला, 60 साल की महिला पॉजिटिव, देश में इतनी हुई संख्या
Sub Committee on GRAP invokes all actions under Stage-III ('Severe' Air Quality of Delhi) of revised Schedule of GRAP, with immediate effect in Delhi-NCR, in addition to the Stage-I and II actions already in force. pic.twitter.com/Cl6ElFND0K
— ANI (@ANI) January 9, 2025
'प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करें लोग'
इसके साथ ही पैनल ने कहा कि संशोधित जीआरएपी के चरण 1 और 2 के तहत प्रतिबंध पहले की तरह ही लागू रहेंगे. इस दौरान अधिकारी पूरे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक्यूआई स्तरों की निगरानी और समीक्षा करना जारी रखेंगे. सीएक्यूएम के नोटिस में कहा गया है, "नागरिकों से अनुरोध है कि वे जीआरएपी चरण-III के तहत नागरिक चार्टर का सख्ती से पालन करें."
ये भी पढ़ें: Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
दिल्ली में गुरुवार को दिखा हल्का कोहरा
इस बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा देखने को मिला. दिल्लीवासी शीतलहर से कांपते रहे. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान राजधानी में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: मुंगेली के कुसुम प्लांट में चिमनी गिरी, 30 दबे, हादसे में 9 लोगों की मौत की आशंका
बता दें कि इससे पहले सीएक्यूएम ने 5 जनवरी को दिल्ली में लागू स्टेज III प्रतिबंधों को खत्म कर दिया था. तब दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता ठीक हो गई थी और उसमें लगातार सुधार भी हो रहा था, लेकिन अचानक से दिल्ली की हवा फिर से खराब हो गई. जिसके बाद पूरी राष्ट्रीय राजधानी में ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू कर दी गईं.