Weather Update: देश भर में लगातार तापमान गिर रहा है. इस कारण भारत के कई भागों में ठंड पड़नी आरंभ हो गई है. उत्तर और पूर्वी राज्यों में सुबह के समय कोहरा काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. हवा में कोहरे की चादर छाने के कारण यातायात में लोगों को समस्या का समाना करना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं. यहां पर सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिल रहा है. यहां पर आज न्यूनतम तापमान सामन्य से एक डिग्री कम यानि 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में आज न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर में घना कोहना छाने वाला है. ठंड के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिन में लगातार तापमान में गिरावट रहने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल इस भीषण ठंड से राहत के आसार कम दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग अपना खयाल रखें.
ये भी पढ़ें: Corona Alert: कोरोना को लेकर दिल्ली और यूपी में बड़ी बैठक, बड़े फैसले की तैयारी!
बारिश और कोहरे की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह यानि 23 तारीख से शीतलहर चलने की आशंका है. अगले पांच दिनों की बात करें तो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार में शीतलहर चल सकती है. यहां पर दिन में हवाएं तेज चलने की आशंका है. कई जगह बारिश भी हो सकती है. खासकर अंडमान निकोबार के कई इलाकों में मध्यम बारिश संभव है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के साथ महाराष्ट्र में भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार और उत्तर प्रदेश में हल्का और मध्यम कोहरा होने का पूर्वानुमान है. गौरतलब है कि 21 दिसंबर को भारत का सबसे सर्द दिन बताया गया है. आज भी पारा लुढ़कने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनीआर में प्रदूषण भी चरम पर
इसी बीच दिल्ली-एनीआर में प्रदूषण भी चरम पर है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही दिल्ली में हवा का एक्यूआई (AQI) स्तर बिगड़ा दिखाई दे रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में आज, 22 दिसंबर की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 तक दर्ज किया. यह कल के मुकाबले ज्यादा है. कल ये 331 रिकॉर्ड किया गया. वहीं आज प्रदूषण में दोबरा बढ़ोतरी देखी गई.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली-एनसीआर में घना कोहना छाने वाला है
- ठंड के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है
- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार में शीतलहर