दिल्ली के बवाना में लगी भीषण आग, 150 झुग्गियां जलकर राख, मची चीख पुकार

Delhi Ncr Fire Brokeout: बवाना में जेजे कॉलोनी स्थित झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई. हादसा इतना भीषण कि देखते ही देखते 150 झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान अचानक चीख-पुकार मच गई.

Delhi Ncr Fire Brokeout: बवाना में जेजे कॉलोनी स्थित झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई. हादसा इतना भीषण कि देखते ही देखते 150 झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान अचानक चीख-पुकार मच गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bawana fire broke out

दिल्ली के बवाना में जेजे कॉलोनी स्थित झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई. हादसा इतना भीषण कि देखते ही देखते 150 झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान अंदर सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग भी पहुंच गया और आग पर काबू में जुट गया.

Advertisment

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर लगातार एक के बाद एक पहुंची दमकल की 19 गाड़ियों ने करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस यहां रहने वाले लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियां मौके पर

इस हादसे को लेकर दमकल विभाग ने बताया कि बवाना जेजे कालोनी, सी ब्लॉक की झुग्गियों में में सोमवार की देर रात 01:26 बजे आग लगने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पहले चार दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया. लेकिन आग बड़ी होने के कारण दमकल की कुल 19 गाड़ियां यहां भेजनी पड़ी, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है.

हादसे में कोई हताहत नहीं

हालांकि, इस आग में किसी के हताहत व घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. स्थानीय निवासी मिनतुल्ला आलम ने बताया कि जिस समय झुग्गियों में आग लगी, उस समय सभी लोग सो रहे थे. अचानक झुग्गी में रहने वाले लोगों के बीच चीख पुकार मचने लगी और इसके चलते अन्य लोग उठ खड़े हुए. इस तरह समय रहते सभी लोग बाहर आ गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है.

प्रशासन से मदद की गुहार

इधर, स्थानीय निवासी सुजलाम ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली है कि करीब 150 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. झुग्गियों में रखे लोगों के सारे सामान जलकर राख हो गए हैं. इसके साथ ही लोगों के पैसे व गहने भी जल गए हैं. बच्चों के स्कूल बैग व किताबें भी जल गई हैं. इस आग में बेघर हुए लोग अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि मंगलवार देर शाम तक न तो प्रशासन की ओर से कोई आया और ना ही उनकी ओर से कोई सहायता मिली है. फिलहाल, पुलिस अधिकारी का कहना है कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Delhi Fire broke out delhi Delhi Fire Breakout Delhi Fire case Delhi Fire Breaks Out Delhi Fire
Advertisment