दिल्ली एनसीआर में हुई भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली के मिंडो रोड में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां पानी इस कदर भर गया है कि एक डीटीसी बस भी लगभग डूब गई. स्थिति इस कदर खराब हो गई कि दलकल की गाड़ियों को बुलाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा. इसी इलाके से अब एक शव बरामद किया गया है. माना जा रहा है कि शख्स की मौत की डूबने से हुई है.
जानकारी के मुताबिक शख्स की पहचान कुंदन के तौर पर हुई है. उनकी उम्र 60 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वह रविवार सुबह टाटा एस (छोटा हाथी) से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सीपी की ओर जा रहे थे. रास्ते में मिंटो रोड पड़ा जहां पूरी रात हुई बारिश के चलते पानी भर गया था. उन्होंने अपनी गाड़ी को पानी से भरे अंडरपास से चलाने की कोशिश की लेकिन वो इस कोशिश में सफल नहीं हो पाए. अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत डूबने से हुई है. वहीं उनके शरीर पर किसी बाहरी घाव का कोई निशान नहीं हैं. फिलहाल शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है.
बता दें, दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है लेकिन वहीं कुछ लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. दरअसल पूरी रात हुई झमझाम बारिश के चलते कई लोगों के घर में पानी घुस गया है. इनमें पूर्व राज्यसभा सांसद राशिद अल्वी का घर भी शामिल है.
भारी बारिश के चलते राशिद अल्वी के साउथ एवेन्यू स्थित माकन नंबर 71 में पानी घुस गया है. उनके घर के हर कमरे में पानी भर गया. इसके अलावा घर के बाहर बना गार्डन भी पानी में डूब गया. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जिससे कुछ इलाकों में बस और गांड़ियों के फंसने की खबर हैं. ऐसे में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत बचान कार्य भी शुरू हो गया है. बता दें, दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार रात से बारिश हो रही है और रविवार सुबह भी यह सिलसिला जारी रहा. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गरमी से राहत मिल रही है.
Source : News Nation Bureau