Advertisment

Delhi Heavy Rain: दिल्ली एनसीआर में झमामझ बारिश, भारी बरसात से सड़कों पर भरा पानी, उमस से लोगों को राहत

Delhi NCR Heavy Rain: दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से पूरा माहौल खुशनुमा हो गया है. लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Heavy Rain

Delhi Heavy Rain

राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई क्षेत्रों में तेज बरसात हो रही है. एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. लंबे समय से उमस और गर्मी झेल रही जनता को बारिश से राहत मिली है. दिल्ली के लोगों को पिछली बार की तरह तेज बारिश का डर है. जैसे पिछली बार आधी दिल्ली डूब गई थी. बता दें, मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. हालांकि, दिन भर सिर्फ बूंदा-बांदी हुई. बारिश होने से पहले बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी चल रही थी. लेकिन उमस से लोग परेशान थे. 

Advertisment

अगले दो घंटे बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़, आईजीआई हवाई अड्डे, जाफरपुर, द्वारका और नोयडा के अलावा एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान पहले ही जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटे दिल्ली और गाजियाबाद के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

 

Delhi Rain Update Delhi Rain Alert delhi rain updates Delhi rain forecast delhi rain today Delhi rain news
Advertisment
Advertisment