राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई क्षेत्रों में तेज बरसात हो रही है. एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. लंबे समय से उमस और गर्मी झेल रही जनता को बारिश से राहत मिली है. दिल्ली के लोगों को पिछली बार की तरह तेज बारिश का डर है. जैसे पिछली बार आधी दिल्ली डूब गई थी. बता दें, मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. हालांकि, दिन भर सिर्फ बूंदा-बांदी हुई. बारिश होने से पहले बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी चल रही थी. लेकिन उमस से लोग परेशान थे.
अगले दो घंटे बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़, आईजीआई हवाई अड्डे, जाफरपुर, द्वारका और नोयडा के अलावा एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान पहले ही जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटे दिल्ली और गाजियाबाद के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.