दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से फैले स्मॉग की वजह से अब राज्य सरकार हरकत में आ गई है।
उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने प्रदूषण को रोकने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। यही नहीं दिल्ली सरकार ऑड-ईवन व्यवस्था भी जल्द ही शुरू करने के मूड में नजर आ रही है।
अनिल बैजल ने ट्रांसपोर्ट विभाग को ऑड-इवन व्यवस्था लागू करने के लिए तैयारी के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पिछले करीब 48 घंटों से दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में स्मॉग की वजह से गंभीर हालत बनी हुई है। सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी की वजह से लोगों का वाहनों से घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि प्रदूषण के ऊंचे स्तर के कारण लोगों को कार्डियोरेस्पिरेटरी (दिला और सीने की) बीमारियां हो सकती हैं। इससे सांस लेने में तकलीफ, कफ, सीने में जकड़न, अस्थमा और हार्ट फेलियर भी हो सकता है।
बता दे कि पिछले 48 घंटे से दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अत्याधिक बढ़ा हुआ है और इसे देखते हुए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए है।
और पढ़ें: दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर निलंबित, सभी आरोपी 21 नवंबर तक NIA हिरासत में
और पढ़ें: राहुल का PM पर बड़ा हमला, बोले- तानाशाह मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया
Source : News Nation Bureau