Delhi: दिल्ली मेट्रो ट्रेन के सामने कूदा यात्री, घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आज यानी बुधवार को दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक यात्री ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. यात्री को ट्रेन के सामने कूदता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Metro

Delhi Metro( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आज यानी बुधवार को दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक यात्री ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. यात्री को ट्रेन के सामने कूदता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगाना वाला गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने उसको ट्रैक से उठाकर दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन के कर्मचारियों को सौंप दिया. घटना के बाद यात्री को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह घटना उद्दोग भवन मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है. 

यह खबर भी पढ़ें- Swine Flu Symptoms: देश में तेजी से फैल रहा स्वाइन फ्लू. जानें लक्षण, कारण और बचाव

जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे एक व्यक्ति उद्दोग भवन मेट्रो स्टेशन (Udyog Bhavan Metro Station) पर खड़ा था. जैसे ही यूनिवर्सिटी की तरफ से ट्रेन फ्लेटफॉर्म पर आई तो उसके ट्रैक पर छलांग लगा दी. यह घटना देखकर लोगों के होश उड़ गए और अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोगों की मदद से यात्री की जान बचाई और उसके तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में यात्री बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे के बाद सूचना तुरंत दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को दी गई. तभी मौके पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन का संचालन बाधित हो गया. हालांकि कुछ देर बाद ट्रेन सर्विस को बहाल कर दिया गया. अभी तक घायल यात्री की पहचान नहीं हो पाई है. 

यह खबर भी पढ़ें- UP: सड़क किनारे झाड़ियों में दिखाई दिए प्लास्टिक के थैले, खोलकर देखा तो उड़ गए होश

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई थी. यहां एक शख्स ने दौड़ती मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर सुसाइड कर लिया था. हालांकि डीएमआरसी कर्मचारियों ने शख्स को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी जान न बच सकी. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय शख्स पंजाब एंड सिंध बैंक में काम करता था और अच्छे पद पर तैनात था. घटना की वजह से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन काफी देर के लिए बाधित रहा था

Source : News Nation Bureau

Delhi Metro Delhi Metro News Latest Delhi Metro News Delhi Metro Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment