दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला ने दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. राष्ट्रीय राजधानी के कई स्टेशनों में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. आने वाले दो से तीन दिनों में तपिश और बढ़ने की उम्मीद है. एक हफ्ते तक उत्तरी पहाड़ों पर कोई सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं आएगा. इसके चलते दिल्ली में किसी मौसमी गतिविधि की उम्मीद नहीं है. भीषण सर्दी के बाद अब रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. देश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है. आईएमडी ने मुख्य रूप से आसमान साफ रहने, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
इस बार तैयार रहें जबर्दस्त गर्मी के लिए
मौसम शुष्क रहने और तेज धूप निकलने की वजह से तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली में 17 मार्च का दिन पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा गर्म दिन के रूप में रिकॉर्ड किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मार्च महीने में गर्मी 77 सालों का रिकार्ड तोड़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः S-400 के बाद मोदी सरकार के इस फैसले से बाइडन प्रशासन की बढ़ेंगी मुश्किलें
शुक्रवार को ऐसा रहा है मौसम
शुक्रवार के मौसम की बात करें तो पालम वेधशाला में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड (35.7 और 19.0), रिज (35.6 और 20.0), आया नगर (35.6 और 20.0), गुड़गांव (35.7 और 21.2), जाफरपुर (34.4 और 18.3), मुंगेशपुर (33.9 और 17.0), नजफगढ़ (36.5 और 21.0) नरेला (36.0 और 16.8), पीतमपुरा (37.0 और 23.8), स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (36.2 और 23.9) जबकि एसपीएस मयूर विहार में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने मुख्य रूप से आसमान साफ रहने, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
HIGHLIGHTS
- दो से तीन दिनों में तपिश बढ़ने की उम्मीद
- अब रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ने का भी अनुमान