किसानों की मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार से दिल्ली की आजादपुर मंडी 24 घंटे खोली जाएगी. दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक, सब्जियां और फल बेचे जाएंगे, जबकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, बाजार में और बाहर ट्रक की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.
गोपाल राय ने ट्वीट कर रहा कि लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टनसिंग के साथ कल से 24 घंटे आजादपुर मंडी खोली जाएगी. ताकि दिल्लीवासियों को किसी भी प्रकार के सब्जी एवं फलों की दिक्कत न हो.
Source : News State