Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (फेज-4) ( corridors of Delhi Metro ) के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे. पीएम मोदी यहां स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट में दिल्ली के दो मेट्रो कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया गया था. इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखी.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (फेज-4) के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखी. pic.twitter.com/sYDEHRD1Kj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2024
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले साथियों के ठेले, दुकान भले छोटे हों, लेकिन इनके सपने बड़े होते हैं. अतीत में पहले की सरकारों ने इन साथियों की सुध तक नहीं ली, इनको अपमान सहना पड़ता था, ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ता था. फुटपाथ पर सामान बेचते हुए पैसों की जरूरत पड़ जाती थी, तो मजबूरी में महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता था. बैंक से इनको लोन ही नहीं मिलता था. आपका ये सेवक गरीबी से निकलकर यहां पहुंचा है, मैं गरीबी को जी करके यहां आया हूं. इसलिए जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है. अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं तो चिंता मत कीजिए...मोदी आपकी गारंटी लेता है.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with PM SVANidhi beneficiaries and lays the foundation stone of two additional corridors of Delhi Metro’s Phase 4.
At the event, PM Modi says, "Today's program PM SVANidhi Mahotsav is dedicated to those who are always around… pic.twitter.com/RInEsm3X18
— ANI (@ANI) March 14, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना मोदी की ऐसी ही गारंटी है, जो आज रेहड़ी-पटरी, ठेले और ऐसे छोटे-छोटे काम करने वाले लाखों परिवारों की संबल बनी है.मोदी ने तय किया कि बैंकों से सस्ता लोन मिले और मोदी की गारंटी पर मिले. पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक देश के 62 लाख लाभार्थियों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं और अब तक का मेरा अनुभव है कि समय पर वो पैसे भी लौटाते हैं. मुझे खुशी है कि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों में आधे से अधिक हमारी माताएं-बहनें हैं. स्वनिधि योजना की वजह से रेहड़ी-फुटपाथ-ठेले पर काम करने वालों की कमाई बढ़ गई है. खरीद-बिक्री का डिजिटल रिकॉर्ड होने की वजह से अब बैंकों से मदद मिलने में भी आसानी हो गई है.
#WATCH | Delhi: At an event, Prime Minister Narendra Modi says, "Today, the foundation stone for the expansion of the Delhi Metro from Lajpat Nagar to Saket G- block and Indraprastha to Indralok Metro Project was laid here. This is a date of double gift for the people of Delhi.… pic.twitter.com/jSjhwWVQih
— ANI (@ANI) March 14, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि गरीब और मिडिल क्लास के युवा, खेलकूद में आगे बढ़ें. इसके लिए बीते 10 वर्षों में हमने हर स्तर पर माहौल बनाया है. कामकाजी साथियों के लिए शहरों में नया राशन कार्ड बनाना पहले कितनी बड़ी चुनौती थी. मोदी ने आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया है, इसलिए एक देश, एक राशन कार्ड योजना बनाई गई है. इसी तरह देश में जो 4 करोड़ से अधिक घर बने हैं, इनमें करीब 1 करोड़ घर शहरी गरीबों को मिल चुके हैं. हाल ही में भारत सरकार ने पीएम सूर्य घर...मुफ्त बिजली योजना भी शुरू की है. इस योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार पूरी मदद करेगी. इससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी. सरकार इस योजना पर 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है.
Source : News Nation Bureau