दिल्ली पुलिस के भारत नगर थाना के कॉन्सटेबल अमित की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि अमित कोरोना की चपेट में आ गया था. दरअसल मंगलवार को अचानकत से अमति की तबीयत बिगड़ गई थी. उसे सोमवार रात से बुखार की शिकायत थी. फिर अचानक सासं लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद तबीयत बिगड़ती चली गई. स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होता देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इसकी मौत हो गई.
डॉक्टर्स ने जांच के बाद आशंका जताई है कि अमित कोरोना से संक्रमित हो सकता हैं हालांकि शुरुआत में उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. पुलिस का कहना है कि अमित के सैंपल लिए गए थे और अभी टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है, उसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसे कोरोना था या नहीं.
यह भी पढ़ें: मौलाना साद के मंझले बेटे से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की लंबी पूछताछ
बता दें, विश्वभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) कहर ढा रहा है. इसकी चपेट में भारत भी आ गया है. देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 46,711 पहुंच गया है, जबकि अबतक 1,583 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना से संक्रमित 13,160 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वर्तमान समय में कोरोना के 31,967 पेसेंट सक्रिय हैं. इसी क्रम में कोविड-19 (Covid-19) की वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को टास्क फोर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है.
यह भी पढ़ें: UAE: शारजाह शहर की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस का टीका विकसित करने, औषधि खोज, रोग-निदान और परीक्षण में भारत के प्रयासों की मौजूदा स्थिति की मंगलवार को समीक्षा की. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस टीका विकास पर एक कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता की. आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई समीक्षा में शैक्षिक समुदाय, उद्योग और सरकार के असाधारण रूप से साथ आने का संज्ञान लिया गया.