गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक खबर आग की तरह फैली. इस खबर में दावा किया जा रहा था कि दिल्ली पुलिस के 200 से भी ज्यादा जवानों ने सामुहिक इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर पर दिल्ली पुलिस ने बिना किसी देरी के प्रतिक्रिया दी और बताया कि ये सफेद झूठ है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनके स्टाफ के किसी भी कर्मचारी ने इस्तीफा नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: इस फिल्म ने बदल दी थी निरहुआ की जिंदगी, आज हैं SuperStar
डिपार्टमेंट को लेकर फैलाई गई फेक न्यूज पर कार्यवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के 200 जवानों के सामुहिक इस्तीफे की फेक न्यूज वायरल करने वाले ओमप्रकाश को राजस्थान के चूरू से गिरफ्तार किया है. ओमप्रकाश नाम के इस व्यक्ति ने 'किसान आंदोलन राजस्थान' के नाम से फेसबुक पेज पर इस फेक न्यूज़ को पोस्ट किया था.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर फैलाया था झूठ, ट्विटर ने कई हाई-प्रोफाइल खातों को किया निलंबित
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पोस्ट में 2020 सितंबर का एक वीडियो है, जो किसी दूसरे राज्य के होमगार्ड कर्मियों का था. पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश ने होमगार्ड की पुरानी वीडियो को ये बताकर शेयर किया कि यह दिल्ली पुलिस के जवान हैं जो त्यागपत्र दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि साइबर सेल इस तरह के फर्जी अफवाह फैलाने वाले अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कार्यवाही कर रहा है.
पिछले कुछ दिनों से अराजक तत्व सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों के त्यागपत्र की फेक न्यूज़ चला रहे हैं। ऐसी फर्जी अफवाहों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने चूरू, राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। @HMOIndia @LtGovDelhi @CPDelhi
1/3— DCP Cybercrime (@DCP_CCC_Delhi) February 1, 2021
Source : News Nation Bureau