दिल्ली पुलिस की साइबर सेल यूनिट ने सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उनकी फोटो और वीडियो को छेड़छाड़ करके ब्लैकमेल करने के आरोप में केरल के कोल्लम में पेट्रोल पंप पर बतौर मनैजर काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इस तरीके से आरोपी ने कई लड़कियों से मोटी रकम वसूली है. फिलहाल यह दिल्ली की एक लड़की को ब्लैकमेल कर उसके पिता से आठ लाख रुपये की मांग कर रहा था. रुपये देने से इंकार करने पर युवती की तस्वीरों को उसके रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दे रहा था.
हैरानी वाली बात यह भी है कि कई लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला यह शख्स खुद ब्राजील की एक गर्लफ्रेंड के साथ वहीं बसने की तैयारी में लगा था. वह ब्राजील की गर्लफ्रेंड से मिलने टर्की भी जा चुका है, जिससे उसने वहां 6 हजार यूएस डॉलर भी लिए थे.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन, अमेरिका में चल रहा था इलाज
इंग्लिश में ग्रेजुएट है आरोपी
साइबर सेल के डीसीपी अनेश रॉय ने बताया कि आरोपी का नाम अखिल अजेयन है. उम्र लगभग 26 साल है. वह केरल के कोल्लम से इंग्लिश में ग्रेजुएट है. 18 साल की उम्र से एक पेट्रोल पंप पर नौकरी कर रहा है. जहां वह अब बतौर मैनेजर तैनात था. अजेयन को गैजेट्स का बहुत शौक है. एशो-आराम की जिंदगी का आदी है. दिल्ली में रहने वाले एक युवती की तरफ से शिकायत मिली कि अखिल उसकी फोटो और वीडियो से छेड़छाड़ कर उसकी रिश्तेदारों और जानकारों को भेजने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद उसे केरल से गिरफ्तार किया.
कैश बैक डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त कमाई थी
पेट्रोल पंप पर नौकरी करने के दौरान वह ग्राहकों से तो कैश लेता था, लेकिन उनकी पेमंट अपने पास मौजूद ड्राइव ट्रेक कार्ड से करता था, जिससे उसे हर ट्रांजेक्शन पर पांच प्रतिशत कैश बैक मिलता था. इस कारगुजारी से डेढ़ लाख रुपये महीना कमाता था.
Source : अवनीश चौधरी