Advertisment

Delhi Police ने 1500 करोड़ से ज्यादा कीमत की 2900 KG ड्रग्स किया नष्ट

Delhi Police destroys 2,800 kg of drugs worth over Rs 1,500 cr seized in 8 years: दिल्ली पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत पिछले 8 सालों से जब्त की गई डेढ़ हजार करोड़ से ज्यादा की कीमत के ड्रग्स को नष्ट कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने....

author-image
Shravan Shukla
New Update
UP Police recovered drugs

Delhi Police Drugs( Photo Credit : Delhi Police)

Advertisment

Delhi Police destroys 2,800 kg of drugs worth over Rs 1,500 cr seized in 8 years: दिल्ली पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत पिछले 8 सालों से जब्त की गई डेढ़ हजार करोड़ से ज्यादा की कीमत के ड्रग्स को नष्ट कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने करीब 2800 किलो ड्रग्स को तबाह कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने जब इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स को बर्बाद किया, उस समय दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा भी मौजूद थे. ये ड्रग्स निलोठी के एक फर्नेस में नष्ट की गई.

कुल 65 मामलों बरामद हुई थी ये ड्रग्स

दिल्ली पुलिस ने बताया कि भारी मात्रा में नष्ट करने के लिए लाई ये ड्रग्स साल 2015 से जब्त किये गए थे. इन्हें कुल 65 मामलों में जब्त किया गया था. इन मामलों में 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. नष्ट की गई ड्रग्स में 2,372.830 किलोग्राम गांजा, 213.697 किलोग्राम हेरोइन, 22.378 किलोग्राम क्रूड हेरोइन, 4 किलोग्राम केटामाइन, 5 किलोग्राम स्यूडोएफेड्रिन, 26.161 किलोग्राम चरस, 3.4 ग्राम एलएसडी, 204 ग्राम कोकीन, एडिसो-केएन की 32 गोलियां, 39 बोतलें पाकविल और 238.652 किलोग्राम साइकोट्रोपिक पदार्थ शामिल था.

ये भी पढ़ें: IAF Garud Special Forces LAC पर तैनात, लद्दाख से अरुणाचल तक रखेंगे पैनी नजर

देश विरोधी शक्तियां करती हैं ऐसा काम

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि वो दिल्ली पुलिस के कामों से संतुष्ट है. दिल्ली पुलिस ड्रग्स के खिलाफ प्रभावी तरीके से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स के धंधे में अधिकतर देश विरोधी शक्तियां लगी होती हैं. उन्होंने कहा कि देश विरोधी शक्तियां देश की जवानी को ड्रग्स में डुबोकर बर्बाद करना चाहती है. दिल्ली पुलिस उनके मंसूबों पर लगातार पानी फेर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की उपलब्धियां बेमिशाल हैं. 

दिल्ली पुलिस कर रही बेहतरीन काम

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी से ड्रग्स के खात्मे के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा ड्रग्स के तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. जब्त ड्रग्स का निपटान भी इस आंदोलन का एक अनिवार्य हिस्सा है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली पुलिस ने 1500 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स को किया नष्ट
  • दिल्ली पुलिस ने 2800 किलो ड्रग्स को किया तबाह
  • पिछले 8 सालों में ये ड्रग्स दिल्ली पुलिस ने किया था सीज

Source : News Nation Bureau

delhi-police दिल्ली पुलिस Drugs नशा मुक्ति अभियान
Advertisment
Advertisment
Advertisment