Delhi Violence: दिल्‍ली पुलिस को मिली उमर खालिद की 10 दिन की रिमांड

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद की दस दिन की हिरासत सोमवार को मांगी थी. जिसे मंजूर कर लिया गया है. यानी उमर खालिद को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर रहना होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Umar Khalid

उमर खालिद ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली हुए सांप्रदायिक दंगे से जुड़े एक मामले में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद की दस दिन की हिरासत सोमवार को मांगी थी. जिसे मंजूर कर लिया गया है. यानी उमर खालिद को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर रहना होगा.

खालिद को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया. उसे इस मामले में रविवार रात को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अदालत से कहा कि खालिद को ढेर सारे डाटा से आमना-सामना कराने की जरूरत है. प्राथमिकी में पुलिस ने दावा किया है कि सांप्रदायिक दंगा खालिद और दो अन्य की सुनियोजित साजिश था.

इसे भी पढ़ें: चीन की सैटलाइट में दिखा भारतीय जवानों का पराक्रम, ब्लैक टॉप से महज इतनी दूरी पर हैं जवान

इन विद्यार्थियों पर राजद्रोह, हत्या, हत्या के प्रयास, धर्म के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य और दंगा फैलाने का भी मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि खालिद ने दो स्थानों पर कथित भड़काऊ भाषण दिया और नागरिकों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान सड़कें जाम करने की अपील की कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार किया जा रहा है.

प्राथमिकी में दावा किया गया है कि विभिन्न घरो में आग्नेयास्त्र, पेट्रोल बम, तेजाब की बोतलें और पत्थर इकट्ठा किये गये. पुलिस ने आरोप लगाया कि सह आरोपी दानिश को दो स्थानों पर दंगा के लिए लोगों को इकट्ठा करने की कथित जिम्मेदारी सौंपी गयी.

और पढ़ें: सुशांत की मौत के 3 महीने : अंकिता बोलीं, वक्त कितना जल्द बीत जाता है

प्राथमिकी के अनुसार इलाके में तनाव पैदा करने के लिए 23 फरवरी को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पास की सड़को को महिलाओं और बच्चों से जाम कराया गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशेाधित नागिरकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा होने के बाद 24 फरवरी को सांप्रदायिक दंगा फैल गया जिसमें 53 लोग मारे गये और करीब 200 लोग घायल हुए.

Source : News Nation Bureau

delhi-police delhi-violence Delhi Riots Umar Khalid
Advertisment
Advertisment
Advertisment