Notice to Rahul Gandhi : दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Delhi Police issues notice to Rahul Gandhi ) को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने पूछा है कि वो उन महिलाओं ओर उनकी शिकायतों को पुलिस के साथ साझा करें, ताकि उनके यौन शोषण और रेप जैसे आरोपों की जांच हो सके और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके. राहुल गांधी ने दावा किया था कि कुछ महिलाओं ने उनसे रेप की शिकायत की है, लेकिन वो डर की वजह से पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं करा पा रही हैं. क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा सताता रहता है.
भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा मामला
राहुल गांधी के दावे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो भारत जोड़ो यात्रा समेत कांग्रेस से जुड़े तमाम सोशल मीडिया पेज पर हैं. इन्हीं के आधार पर दिल्ली पुलिस ने सवालों की लिस्ट राहुल गांधी के पास भेजा है, जिसमें महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों को लेकर सवाल हैं.
ये भी पढ़ें : Corona Virus : मुंबई में फिर बढ़ रहे कोरोना केस, केंद्र ने महाराष्ट्र को लिखा पत्र, दिए ये दिशानिर्देश
श्रीनगर में राहुल गांधी ने किया था बड़ा दावा
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राहुल गांधी ने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि एक लड़की ने कहा कि उसका रेप किया गया था. मैंने उसे पुलिस को कॉल करने के लिए कहा था. लेकिन लड़की ने अपनी सुरक्षा का हवाला दिया और कहा कि उसकी जान को खतरा है. इसके अलावा उसने कहा कि ऐसा करने से उसी के ऊपर उंगलियां उठेंगी. दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से ऐसे कई मामलों की जानकारियां मांगी हैं.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस का नोटिस
- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किये थे सनसनीखेज दावे
- महिलाओं के यौन शोषण से जुड़े थे दावे