लेडी डॉन अनु धनखड़ को दिल्ली पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, कोर्ट ने 2 नवम्बर तक भेजा न्यायिक हिरासत में

दिल्ली पुलिस के अनुसार अनु धनखड़ पढ़ाई में बहुत तेज है और तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल जानती है. वही कहा यह भी जाता है कि उसे सड़क और गलियों की अच्छी खासी जानकारी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Lady Don Anu Dhankar

लेडी डॉन अनु धनखड़ को दिल्ली पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, कोर्ट ने 2 नवम्बर तक भेजा न्यायिक हिरासत में

Advertisment

(रिपोर्टर - सुशील पाण्डेय)

दिल्ली के रजौरी गार्डन बर्गर किंग रेस्टोरेंट मे हुई हत्या मामले में गिरफ्तार लेडी डॉन अनु धनखड़ को पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा. लेडी डॉन अनु धड़खड़ को पेश करते समय कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा की अनु धनखड़ से पर्याप्त पूछताछ कर ली गई है और अभी इस मामले में जांच चल रही है लिहाजा अभी दिल्ली पुलिस को अनु धनखड़ की कस्टडी की आवश्यकता नहीं है...

हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड पर पुलिस का शिकंजा

शुक्रवार को  दिल्ली पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया  कि कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड को नेपाल से अरेस्ट किया है वह वहां से अमेरिका भागने की फिराक में थी. गिरफ्तार की गई महिला की पहचान अनु धनखड़ के रूप में हुई है..जिसे 'लेडी डॉन' के नाम से जाना जाता है. बर्गर किंग में हुए मर्डर के मामले में घोषित अपराधी अनु धनखड़ इस साल 18 जून से फरार थी. दिल्ली पुलिस के अधिकारी अमित कौशिक मुताबिक धनखड़ हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है और वह बर्गर किंग रेस्तरां में अमन नामक व्यक्ति की हत्या में शामिल थी.

कैसी बनी लेडी डॉन अनु धनखड़ ?

दिल्ली पुलिस के अनुसार अनु धनखड़ पढ़ाई में बहुत तेज है और तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल जानती है. वही कहा यह भी जाता है कि उसे सड़क और गलियों की अच्छी खासी जानकारी है. कुछ इसी तरह की खूबियों की वजह से हिमांशु भाऊ की गैग में उसका कद तेजी से बढ़ा और बर्गर किंग मर्डर केस के बाद वह सुर्खियों में छा गई.दिल्ली पुलिस ने बताया कि अनु धनखड़ साइकोलॉजी में ग्रेजुएट है और स्कूल में भी पढ़ाई में तेज रही है. अनु के खिलाफ कई क्रिमिनल मामले भी दर्ज हैं जिसमें हरियाणा के एक मशहूर मिठाई की दुकान के मालिक पर कथित जबरन वसूली का केस भी शामिल है.

बर्गर किंग में हुई थी अमन की बेरहम हत्या

18 जून को बर्गर किंग रेस्टोरेंट  में एक युवक अमन की हत्या की गई थी. उसकी हत्या में शामिल तीन आरोपी बाइक से राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट पहुंचे और दो फूड जॉइंट के अंदर गए जबकि एक बाहर ही खड़ा रहा. अंदर जाने वाले दोनों ने अमन पर करीब से 20-25 राउंड गोलियां चलाईं जो अंदर एक महिला के साथ बैठा था. अमन की मौके पर ही मौत हो गई. जब हमलावरों ने गोली चलाई तब रेस्टोरेंट के अंदर 50 से अधिक लोग और 10 कर्मचारी मौजूद थे.

दिल्ली पुलिस ने किया था खुलासा

इस मर्डर के मामले में पता चला कि अनु धनखड़ ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर अमन से दोस्ती की थी और वही अमन को बर्गर किंग आउटलेट पर लेकर आई थी जहां अमन की हत्या कर दी गई. वह घटना के समय अमन के साथ फूड जॉइंट के अंदर बैठी थी. अनु धनखड़ ने हिमांशु भाऊ को बताया कि अमन उससे मिलने बर्गर किंग में आ रहा है उसके प्लान के हिसाब से अमन की हत्या कर दी गई. मर्डर के बाद अनु मुखर्जी नगर में अपने PG में लौट आई और अपना सामान लेकर पहले ISBT कश्मीरी गेट से चंडीगढ़ के लिए बस में सवार हुई और बाद में अमृतसर होते हुए कटरा चली गई. पुलिस ने बताया 22 अक्टूबर को, हिमांशु भाऊ ने उसे बताया कि अब हत्या का मामला शांत हो गया है और वह दुबई के रास्ते अमेरिका जा सकती है. उसे नेपाल जाने के लिए लखीमपुर खीरी आने के लिए कहा गया  लेकिन नेपाल पहुंचने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Lady Don Anu Dhankar
Advertisment
Advertisment
Advertisment