राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग इलाके के पुलिस ने 6 करोड़ रुपये से अधिक की पुरानी करेंसी जब्त की है। साथ ही 7 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी नोट 500 और 1000 रुपये के हैं।
पुलिस को खबर मिली थी की कार में कुछ लोग पैसे लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और पैसे के साथ 7 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जांच के लिए आयकर विभाग को भी सूचना दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी और 9 नवंबर से 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
सरकार ने पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर तक दी थी। जिसके बाद पुलिस, आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियों ने देशभर में छापेमारी कर करोड़ों रुपये के कालाधन जब्त किये हैं।