राधे मां बैठी एसएचओ की कुर्सी पर, लाइन हाजिर हुए थाना इंचार्ज

दिल्ली के विवेक बिहार थाने में जब राधे मां में पहुंची तो एसएचओ साहब खुद कुर्सी छोड़ राधे मां के सामने हाथ जोड़ खड़े हो गए।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राधे मां बैठी एसएचओ की कुर्सी पर, लाइन हाजिर हुए थाना इंचार्ज

जब थाने में पहुंची राधे मां.. हाथ जोड़ खड़े रहे SHO

Advertisment

अपनी सीट राधे मां के लिए छोड़ देने वाले विवेक विहार थाने के एसएचओ संतोष शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

दिल्ली के विवेक विहार में राधे मां के आने पर थाना इंचार्ज संतोष शर्मा अपनी कुर्सी छोड़ भक्त मुद्रा में खड़े हो गए थे। इसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने विवेक विहार के एसएचओ पुलिस स्टेशन को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह जानकारी ज्वाइंट सीपी ईस्टर्न रेंज ने दी है। विवेक विहार थाने के एसएचओ के अलावा जीटीबी एन्क्लेव थाने के 5 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया है। 

इसमें राधे माँ के साथ गाना गाने वाला पुलिसकर्मी भी शामिल है। 5 लोगों में एक एएसआई, 2 हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल शामिल हैं।

इससे पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा था, 'यह गंभीर मामला है, इसकी जांच शुरू कर दी गई है, आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।'

नवरात्रि की अष्टमी के दिन दिल्ली के विवेक बिहार थाने में स्वयंभू 'राधे मां' जब आईं तो एसएचओ साहब खुद कुर्सी छोड़ राधे मां के सामने हाथ जोड़ खड़े हो गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। 

इसके बाद का नज़ारा देखने वाला था। राधे मां के सामने नतमस्तक खड़े एसएचओ साहब की कुर्सी पर राधे मां विराजमान हो गई। शर्म की बात तो यह है कि एसएचओ साहब के साथ बाकी पुलिसकर्मी भी भक्त बने साथ में खड़े रहे।

थाने के अंदर जुटी राधे मां के भक्त जयकारा लगाते रहे। अपनी विशेष अंदाज के लिए प्रसिद्ध राधे मां भक्तिरस का आनंद लेती दिखी। इन एसएचओ साहब का नाम संजय शर्मा है और इन्होंने अपनी वर्दी के ऊपर मातारानी की चुनरी डाली हुई है।

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिसकर्मी राधे मां के स्वागत में खड़ी हुई हो इस घटना के अलावा जीटीबी एन्कलेव में भी दिल्ली पुलिसकर्मी राधे मां के साथ जयकारे लगाते और नाचते-गाते देखे गए थे। 

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का 75वां जन्मदिन, आराध्या बना रही हैं कार्ड तो परिवार कर रहा है खास प्लानिंग

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

delhi-police Vivek Vihar Radhe maa
Advertisment
Advertisment
Advertisment