दिल्ली पुलिस ने आतंकवादियों की साजिश को नाकाम करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने गुरुवार रात इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर के दो आतंकवादी सदस्य को पकड़ लिया है। इन्हें जामा मस्जिद बस स्टॉप से दबोचा गया। पकड़े गए आतंकवादियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
स्पेशल सेल के डीसीपी के मुताबिक इन्हें लाल किले के पास स्थित जामा मस्जिद बस स्टॉप से पकड़ा गया है। इनके पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस और चार मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग हथियार उत्तर प्रदेश से लेकर कश्मीर जा रहे थे। इन हथियारों का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाना था।
और पढ़ें : पाक सेना बाजवा के नापाक बोल, कहा- हम सरहद पर बहे लहू का लेंगे बदला
पकड़े गए आतंवादियों का नाम परवेज और जमशेद है। ये दोनों इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर (ISJK) के मेंबर हैं। डीसीपी के मुताबिक जनवरी में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में परवेज के भाई को मार गिराया गया था। वह शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य था और बाद में आईएसजेके में शामिल हो गया।
डीसीपी ने बताया, 'आतंकवादियों के निशाने पर दिल्ली नहीं था। बल्कि ये यहां से गुजर रहे थे। पकड़े गए दोनों आतंकवादियों ने हमें बताया कि संगठन के नेता (आईएसजेके) उमर इब्न नाज़ीर हैं और नंबर 2 नेता आदिल थोकर हैं। वे आदिल थोकर के आदेशों का पालन कर रहे थे।
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले खुफिया एजेंसियों ने देश में आतंकवादियों गतिविधियों को लेकर गृह मंत्रालय और पुलिस को अलर्ट जारी किया था।
और पढ़ें : SC/ST Act में किए गए बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
Source : News Nation Bureau