दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने 5 लाख के नकली नोटों के साथ बिहार (Bihar) के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. सारे नोट ₹2000 के हैं. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस सूत्रों का दावा है कि यह नोट पड़ोसी मुल्क में छप रहे हैं और बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत के बॉर्डर एरिया से अन्य शहरों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पत्रकार की गिरफ्तारी मामले में Tweet कर CM योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज
बता दें कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) की जांच से खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई और डी-कंपनी की सांठगांठ से देश में नकली नोटों की आपूर्ति दोबारा शुरू हो गई है. नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के सरगना यूनुस अंसारी की नेपाल में गिरफ्तारी के बाद इस सांठगांठ से परदा हटा था. भारतीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट जारी 'वायु' 13 जून को पहुंचेगा गुजरात तट
गौरतलब है कि पाकिस्तान पहले भारत में नकली नोट भेजने के लिए नेपाल के रास्ते का उपयोग करता था. यह बात एनआईए की जांच में सामने आई थी.