'दिल्ली बंद' में कैसे जाएंगे रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट, यहां देखें पूरे रूट्स

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले G20 शिखर सम्मेलन को लेकर 'लॉकडाउन' लगने जा रहा है. राजधानी में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके तहत स्कूल, कॉलेज, दफ्तर आदि बंद रहेंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
delhi traffic advisory

delhi police traffic advisory( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले G20 शिखर सम्मेलन को लेकर 'लॉकडाउन' लगने जा रहा है. राजधानी में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके तहत स्कूल, कॉलेज, दफ्तर आदि बंद रहेंगे. अगर आपको इन दिनों में कहीं जाना है तो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. आइये जानते हैं कि आप 8 से 10 सितंबर के बीच एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन किस रूट से पहुंच पाएंगे?

यह भी पढ़ें : PM Modi In Greece: एथेंस में बोले पीएम मोदी- आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश साथ हैं, जानें यूक्रेन पर क्या हुई चर्चा?

रेलवे स्टेशन जाने के लिए मेट्रो से करें यात्रा

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर से जाने वाले सड़क यात्रा 10 सितंबर को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित रहेगी. ऐसे में इस मार्ग से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. 

दक्षिण और पूर्वी दिल्ली से होते हुए रूट्स

रिंग रोड आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिस्टर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लोथियन रोड छत्ता रेल, एसपी मुखर्जी मार्ग से कौड़िया ब्रिज होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. 

पश्चिम और उत्तरी दिल्ली से होते हुए रूट्स

पंजाबी बाग जक्शन, रोहतक रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर लोथियन रोड, छत्ता रेल से कौरिया ब्रिज होते हुए भी पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंच सकते हैं. 

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के रूट्स

धौला कुआं फ्लाईओवर, रिंग रोड, एम्स चौक, बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु, स्लिप रोड से लाला लाजपाय राय मार्ग, लोधी रोड, नीला गुंबद, हजरत निजामुद्दीन मार्ग, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन कोड से होते हुए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. 

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के रूट्स

दिल्ली पुलिस की एडवाइडरी में दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए सड़क मार्ग और मेट्रो दोनों रूट्स बताए गए हैं. साथ ही यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि यात्रा के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलें, क्योंकि सामान्य दिनों से ज्यादा समय लग सकता है. 

यह भी पढ़ें : G20 Summit में शामिल होने के लिए भारत नहीं आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, जानें क्या है वजह

मेट्रो रूट्स

ब्लू लाइन से होते हुए द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन तक और फिर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन एयरपोर्ट के टी3 तक, येलो लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन एयरपोर्ट टी3 तक या ऑरेंज लाइन शिवाजी स्टेडियम ये एयरपोर्ट टी3 तक समेत सभी लाइनों से एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.  

Source : News Nation Bureau

delhi police traffic advisory see here delhi routes delhi police traffic plan delhi 8 to 10 september traffic plan g20 conference traffic advisory
Advertisment
Advertisment
Advertisment