दिल्ली हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम जल्द ही एक और चार्जशीट दायर करने वाली है. एक और चार्जशीट क्राइम ब्रांच की गठित SIT कर रही है. 24 फरवरी को नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा मामले में कुछ समय पहले ही दिल्ली पुलिस की टीम ने पहली चार्जशीट दायर की थी.उस मामले में शाहरुख पठान के नाम का जिक्र था.
यह भी पढ़ें: कल से मिल रही छूट में चलें संभलकर, नहीं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना
SIT के सूत्रों के मुताबिक इस नई चार्जशीट में आप पार्टी से निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन उसके भाई शाह आलम सहित करीब 15 लोगो के नाम का जिक्र है. 24 फरवरी को चांद बाग इलाके मे हुई हिंसा में आरोप लगा था की ताहिर हुसेन के घर से ही पथराव और आगजनी की शुरुआत की गई थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली और गुजरात में आतंकी हमले का अलर्ट, लश्कर और जैश ने रची साजिश
जांच टीम SIT ने ताहिर हुसेन की छत से पेट्रोल बम औऱ काफी तादात में पत्थर भी बरामद किये थेऔऱ इस हिंसा के अलगे दिन यानी 25 फरवरी को फिर एक बार चांद बाग इलाके में हिंसा भड़की जिसमे अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी. ताहिर हुसेन इन मामलों में आरोपी है. चार्जशीट में 50 से ज्यादा गवाहो के बयान को भी शामिल किया गया है