राजधानी दिल्ली (Delhi) के दिल्ली कैंट और पालम थाने के बीच में बनी हुई रेलवे लाइन के पास जंगलों में एक पुलिसकर्मी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है प्रिंस सोलंकी नाम का यह पुलिसकर्मी 28 जून से लापता था, जिसकी शिकायत परिवार वालों ने पालम थाने में भी दे रखी थी. लेकिन 3 दिन तक प्रिंस सोलंकी का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद बीती रात को प्रिंस सोलंकी का शव दिल्ली कैंट थाने के पास रेलवे लाइन पर एक पेड़ से लटका मिला. शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था.
यह भी पढ़ें: चीन की कुटिल चाल नाकाम, अमेरिका-जर्मनी ने भारत से दोस्ती का वादा निभाया
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है यह आत्महत्या है या फिर हत्या, क्योंकि इस पूरे मामले में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: चीन ने माना- 59 Apps के बैन से चीनी कंपनी को होगा 45 हजार करोड़ का नुकसान
पुलिस के मुताबिक, प्रिंस सोलंकी (26) सातवीं बटालियन में तैनात था. वह 28 जून को पालम से लापता हो गया था. शव दिल्ली कैंट से पालम स्टेशन की ओर जाने वाली रेलवे लाइन के पास एक पेड़ से लटका मिला. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.
यह वीडियो देखें: