Advertisment

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में जहरीली हुई हवा, AQI 400 पार पहुंचा

Delhi Pollution: विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले 15 से 20 दिनों तक हवा में एक्यूआई का स्तर ऐसा ही बना रह सकता है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi Pollution

Delhi Pollution( Photo Credit : social media )

Advertisment

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. दमघोटू हवा में लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. यहां पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है. शनिवार की तरह रविवार को भी पॉल्यूशन का स्तर आसामान छू रहा है. इस तरह की वायु सेहत के लिए नुकसानदायक बताया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 15 से 20 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. ऐसे में सभी लोगों को इस मौसम में खास सतर्क रहने की आवश्यकता है.  इस बीच एक रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने दिल्ली में हर साल प्रदूषण के स्तर को लेकर चिंता जताई है.

वैज्ञानिको के अनुसार दिल्ली के कई भागों में एक्यूआई 500 के आंकड़े को छू चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से तय सीमा से ये करीब 100 गुना ज्यादा है. दिल्ली के साथ देश के कई अन्य राज्यों में प्रदूषण का स्तर कुछ सालों में तेजी से बढ़ रहा है. इसके कारण स्वास्थ्य संबंधी गंभीर दुष्प्रभावों को लेकर आशंका व्यक्त की गई है. 

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की वायु से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है. सांस के साथ फेफड़ों की समस्या बन सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि इस हवा में सांस लेना करीब 25 सिगरेट पीने के बार है. राजधानी की तीन करोड़ जनता को इस बीच कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 

दिल्ली में डॉक्टरों के अनुसार, प्रदूषण बढ़ने की वजह से हानिकारक स्वास्थ्य जोखिम के मामले बढ़ रहे हैं. बीते कुछ सालों के आंकड़ों से पता चला है कि सांस संबंधी समस्या वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इससे हर उम्र के लोगों पर असर होता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार, प्रदूषण के कारण कई गंभीर और दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण से फेफड़ों  के साथ शरीर के कई अन्य अंगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली के कई भागों में एक्यूआई 500 के आंकड़े को छू चुका
  • इस तरह की वायु से कई गंभीर बीमारियों का खतरा
  • सांस संबंधी समस्या वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई
newsnation newsnationtv Delhi NCR Delhi government delhi pollution Delhi pollution News
Advertisment
Advertisment