राजधानी में बढ़े प्रदूषण के कारण शनिवार को तीनों नगर निगमों के स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही पेरेंट टीचर की मीटिंग भी स्थगित कर दी गई है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में सदन के नेता सुभाष आर्य ने बताया कि यह निर्देश निगम के स्कूलों स्कूलों के लिए जारी किया गया है। लेकिन बाकी स्कूल भी इस पर अमल कर सकते हैं।
स्मॉग के स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ स्कूल शुक्रवार को भी बंद रहे।
इसी के साथ कई स्कूलों ने सुबह की क्लासेज़ रद्द कर दी हैं और विद्यार्थियों को मास्क पहनने के लिए कहा है।
यह भी निर्देश जारी किया है कि बच्चे आउटडोर स्पोर्ट्स में भाग न लें और अपने क्लासरूम में ही करें। यदि किसी छात्र को सांस संबंधी कोई तकलीफ महसूस हो तो उसे शीघ्र ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गए हैं।
Source : News Nation Bureau