Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत, जानें क्या है AQI का स्तर 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. इस अवधि सबसे बेहतर AQI स्तर दर्ज किया गया है. बीते छह सालों की तुलना में ये सबसे कम है. आइए जानने की कोशिश करते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi Pollution

Delhi Pollution ( Photo Credit : social media )

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर का माह की शुरुआत हल्की ठंड से हो चुकी है. मगर गुलाबी ठंड के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बड़ी समस्या बनकर उभरा है. दिल्ली सरकार समय से पहले ही सक्रिय हो गया है. दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता यानि एयर क्वालिटी खराब न हो इसे लेकर केजरीवाल सरकार ने विंटर एक्शन प्लान बनाया है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने एक अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू कर दिया है. बीते साल के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में कमी देखी जा रही है. दिल्ली ने जनवरी-सितंबर 2023 की समय सीमा के लिए सबसे अच्छा बेहतर AQI दर्ज किया है.

ये बीते छह साल यानी 2016 से 2023 (कोविड प्रभावित 2020 को छोड़कर) की अवधि की तुलना में बेहतर है. जनवरी-सितंबर 2023 की अवधि में दिल्ली का दैनिक औसत AQI 167 दर्ज किया गया है. बीते चार सालों की बात करें यानि 2022 में 184, 2021 में 180, 2019 में 188 और 2018 में इसी अवधि के दौरान 193 AQI दर्ज करा गया. 

दिल्ली का औसत एक्यूआई 151 दर्ज​ किया गया

आज (3 अक्टूबर) के वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखें तो दोपहर 12 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 151 दर्ज​ किया गया. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (79) और अशोक विहार (100) बात करें तो यहां पर सबसे कम एक्यूआई दर्ज किया गया. सबसे अधिक मुंडका में एक्यूआई स्तर देखा गया. यहां पर 240 और दिलशाद गार्डन में 215 दर्ज किया गया.

301 से 400 के बीच इसे ‘बहुत खराब’ माना जाता है

एक्यूआई की बात करें तो शून्य से 50 के बीच AQI बेहतर माना जाता है. वहीं अच्छे की कैटेगरी में 51 से 100 के बीच होता. 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है. 201 से 300 के बीच AQI को ‘खराब’ माना जाता है. 301 से 400 के बीच इसे ‘बहुत खराब’ माना जाता है. वहीं 401 से 500 के बीच AQI अतिगंभीर माना जाता है.  GRAP पहला स्टेज माना जाता है. एयर क्वॉलिटी इंडेस्क यानी AQI 200 से अधिक होने का पूर्वानुमान होगा.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Delhi AQI Today Delhi aqi forecast Delhi aqi map Delhi aqi by month highest aqi in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment